फर्रुखाबाद : केंद्र सरकार की हर घर जल योजना को कर्मचारी लग रहे पलीता

बढ़पुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत जैतपुर में प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी की बाउंड्री बाल बारिश का पानी भर जाने से भर भरा कर गिर गई है। आपको बताते चलें प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना के तहत ग्राम पंचायत में पानी की टंकी के लिए जो काम चल रहा है। ठेकेदार ने उसमें घटिया प्रकार की सामग्री का प्रयोग किया गया है। जहां पर टंकी का काम चल रहा है । वह एक तालाब था। जिले के उच्च अधिकारियों को पहले तालाब में मिट्टी डलवानी चाहिए थी उसके बाद टंकी और उसमें नलकूप का कार्य चालू करवाना था। गांव की नालियों का पानी और बारिश का पानी भी उसी में जा रहा है। जिले के उच्च अधिकारियों को गांव के पानी और बरसात के पानी का अलग दूसरी जगह बंदोबस्त करना था । लेकिन जिले के उच्च अधिकारियों और ठेकेदार ने ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।नलकूप के लिये जो कमरा बनाया गया है।उसमें भी पानी भर गया है।बाउंड्रीवाल की एक दीवार गिर गई है।बाकी भी गिरने की कगार पर है। और अधिक अगर बरसात होती है तो नलकूप के लिए जो सौर ऊर्जा के पैनल लगाए गए हैं वह और नलकूप का कैमरा भी पानी में डूब जाएगा। इस तरह फर्रुखाबाद जिले के उच्च अधिकारी प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना को पलीता लगा रहे हैं। अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।