फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) उत्तर प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल आठ वर्ष पूरे होने पर जगह जगह उत्सव मनाया जा रहा है। सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने तमाम कार्यक्रम मे भाग लेकर सरकार की योजनाओ की जानकारी दी।
गौरतलब है। कि फतेहगढ मे आयोजित कार्यक्रम मे सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने लाभार्थियों को सम्मानित किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री एवं प्राथमिक विद्यालय मदारपुर के प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल को सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने कहा कि योगी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल मे सुरक्षा से जीने तथा अपराध मुक्त होने का सपना साकार हुआ।