फर्रुखाबाद:- सीडीपीओ संजय सचान ने किया पच्चीस  आंगनवाडी केन्द्रो पर कोटेदारो द्वारा राशन वितरण ना करने का खुलासा ।

फर्रुखाबाद:- राजेपुर क्षेत्र के ग्राम खंडोली, कोलासोता,  करनपुर दत्त ,निबिया, शेराखार गोटिया, महमदगंज, भरहेपुर, किराचिन, हुसैनपुर तराई, सरह, अमैयापुर, अल्लादापुर,बदनपुर ,आंतर ,अंबरपुर ,कनकापुर, अमृतपुर, वीरपुर हरिहरपुर, महमदपुर गढिया, जैनापुर महेशपुर ,दौलतपुर चकई ,गुजरपुर गहलवार ,उजरामऊ, नगला केवल, फकरपुर , के राशन कोटेदारो ने वितरण नही किया आंगनवाडी लाभार्थी का खाद्यान्न ।31अकटूवर तक कोटेदारो को आंगनबाड़ी केंद्रो के लाभार्थियो का खाद्यान्न वितरण करने के सख्त निर्देश।
आंगनवाडी केन्द्रो पर कोरोना काल से अब तक लाभार्थियो के लिये बंटने आया राशन राजेपुर क्षेत्र के पच्चीस कोटेदारो द्रारा वितरण ना करने से पेच फंस गया है। मामला मीडिया की सुर्खिया मे वायरल होते ही शासन तक पहुंचते ही हंडकंप मचा हुआ है। डी एम के निर्देश पर आनन फानन एस डी एम अमृतपुर ने 30 अक्टूबर तक कोटेदारों को आंगनबाड़ी केदो पर राशन वितरण करने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है। कि राजेपुर क्षेत्र मे संजय सचान ने सीडीपीओ का चार्ज संभालते ही ताबडतोड आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ही राजेपुर क्षेत्र के पच्चीस आंगनवाडी केन्द्रो पर गर्भवती धात्री छह माह से तीन वर्ष बच्चे ,तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चे कुपोषित अति कुपोषित बच्चो के लाभार्थियो से पडताल मे कोटेदारो द्रारा खाद्यान्न ना वितरण होने का खुलासा सीडीपीओ संजय सचान ने किया। सीडीपीओ संजय सचान ने मामले पर तत्काल उच्च अधिकारियो को राशन ना बंटने की रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी। जिस पर काफी माथा पचची के बाद मामला मीडिया की सुर्खिया से होते शासन तक पहुंच गया। डी एम के निर्देश पर एस डी एम रवींद्र सिंह ने आंगनवाडी कार्यकत्री ,राशन कोटेदार,विपणन निरीक्षक मृदुला यादव पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी की अहम बैठक आयोजित कर पांच दिन के अंदर लाभार्थियो का राशन वितरण कराने का निर्देश दिया।  एसडीम रविंद्र सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन न वितरण करने वाले 25 कोटेदारों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील सभागार में बैठक की बैठक के दौरान एसडीएम ने कोटेदारों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। एसडीएम में कोटेदारों से कहा कि गोदाम से मिली राशन की मात्रा कार्यकत्री को बताएंगे। आंगनवाडी कार्यकत्री कोटेदारों को लाभार्थियों की पर्ची व सूची देगी। एसडीएम ने 31 अक्टूबर तक वर्ष 2021 से सितंबर 2023 तक का राशन कोटेदारों को वितरण करने के निर्देश दिए। राशन न वितरण करने पर कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में अनुपस्थित वीरपुर हरिहरपुर तथा किराचिन के कोटेदारो की जमानत राशि जप्त करने के पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी को निर्देश दिए।