फर्रुखाबाद:सीडीओ ने सड़क सुरक्षा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फर्रुखाबाद: परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार रथ को रवाना किया।
कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह लगभग 11 बजे प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर तीन प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रचार गाड़ियों को रवाना किया|
सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान 22 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान तीनों जागरूकता वाहन शहर के समस्त मार्गो, चौराहों, सभी तहसील, ब्लाकों, थानों में घूम-घूमकर जन-सामान्य को यातायात नियमों के पालन तथा कोविड-19 से बचाव को जागरूक करेंगे। जिससे अधिकांश मामलों में हमें कोई बीमारी होने पर उसका इलाज आदि कराने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है कितु सड़क दुघर्टना होने पर सुरक्षा उपकरण हेलमेट, सीट बेल्ट न पहने होने पर लगने वाली गंभीर चोटों का परिणाम केवल मौत होती है। जिससे हमें इलाज करने का समय भी नही मिलता। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं के साथ अपने मित्रों, परिचितों, स्वजनों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
इस दौरान यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) वीके आनंद, सीओ सिटी नितेश कुमार, यातायात प्रभारी रजनेश यादव आदि उपस्थित रहे|
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह