फर्रूखाबाद: प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुआ मुकदमा दर्ज

फर्रूखाबाद मेरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वालों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस ने ग्राम प्रहलादपुर निवासी चन्र्दपाल राठौर पुत्र रामबहादुर की तहरीर पर थाना भोगांव जिला मैनपुरी के ग्राम नूरमपुर निवासी मनोज व विनोद पुत्रगण श्रीकृष्ण यादव के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रपाल ने अपनी जमानत पर अपने गांव के ही 15 लोगों से करीब डेढ वर्ष पूर्व आरोपियों को दो लाख पचास हजार रूपये प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास दिलवाने के लिए दिलवाये थे। आरोपियों ने पंद्रह दिन के अंदर सभी को एक-एक आवास दिलाने का वायदा दिया था। आरोपियों ने अभी तक एक भी आवास नहीं दिलवाया और न ही रुपए वापस कर रहे हैं। रुपए देने वाले ग्रामीण अगर चंद्रपाल से रुपए देने के लिए तगादा करते हैं तो चंद्रपाल लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते है।
आरोपी टालमटोल कर रुपए देने से मुकर रहे हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी श्यामबाबू ने वताया कि ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच दरोगा दिलीप कुमार कंचन को सौंपी गई है।
फर्रुखाबाद :संवाददाता धर्मवीर सिंह