फर्रुखाबाद : 15 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

मोहम्मदाबाद: 15 दिन पहले काली नदी में महिला का शव मिला था। पुलिस ने पहले घटनास्थल मैनपुरी का बताकर स्वजन को वहां पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा था, लेकिन मैनपुरी पुलिस ने स्वजन को चलता कर दिया। दो थानों के बीच स्वजन भटक रहे थे। शनिवार को पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।<ङ्कक्चष्टक्त्ररुस्न>एक अप्रैल को काली नदी में महिला का शव मिला था। तीन अप्रैल जनपद एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला नौगजा निवासी नेम सिंह यादव ने शव की पहचान पुत्री सोनी उर्फ प्रभा के रूप में की थी। इस मामले में पुलिस ने नेम सिंह से मैनपुरी का घटनास्थल बताकर भेज दिया था, लेकिन वहां की पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिस पर शनिवार को पुलिस ने पिता की तहरीर पर जनपद मैनपुरी के ओछा थाना क्षेत्र के कन्ही निवासी पति अंकित, सास मौर्यश्री, ससुर जयपाल सिंह, जेठ बबलू, जेठानी स्नेहलता, जनपद एटा के सकीट थाना क्षेत्र के पीपर खेरिया निवासी ननदोई अनमोद सिंह, ननद सीमा के खिलाफ दहेज हत्या आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पिता ने बताया कि 23 मई 2019 को पुत्री सोनी की शादी की थी। गौरतलब है कि ओछा थानाध्यक्ष ने बताया था कि महिला का शव कई दिन पुराना है। जब कि सोनी 30 मार्च की रात से लापता है। सोनी के लापता होने की जानकारी उसी दिन अंकित ने पुत्री के मायके वालों की दी थी। कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सवांददाता: धर्मबीर शाक्य