कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने अदालत के आदेश पर मोहल्ला शीशम बाग निवासी कन्हैया लाल की पत्नी माया देवी की ओर से दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें मोहल्ले के राजपाल राजपूत दिनेश राजपूत गोविंद राजपूत एवं कल्लू राजपूत को आरोपी बनाया गया है। माया देवी की युवा पुत्री 29 जनवरी को लगभग शाम 5 बजे मोहल्ले के रमेश की दुकान पर चाय की पत्ती लेने गई थी।
तभी रास्ते में पहले से घात लगाए आरोपियों ने युवती को बदनीयती से पकड़ लियाऔर गाली देकर कहने लगे कि दलित होकर भी हमारी बराबरी करती है। आरोपियों ने युवती के साथ मारपीट की और बदसलूकी कर बदनीयती से छेड़छाड़ करने लगे राजपाल ने युवती को पकड़ लिया दिनेश कलुवा व गोविंद ने बदनीयती के कपड़े फाड़ दिए और जमीन पर गिरा दिया।
दिनेश कहने लगा कि इसके साथ बलात्कार करते हैं इसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। युवती के शोर मचाने पर राहगीर वहां पहुंच गए जिनको देखकर आरोपी छोड़कर भाग गए भयभीत युवती भागकर घर में घुस गई और अपने मां पिता व भाभी भी को घटना की जानकारी दी। इसके बावजूद भी आरोपी घर में घुस गए और परिजनों को लाठी-डंडों से पीटते हुए कहने लगे कि इन दलितों को मोहल्ले में नहीं रहने देंगे।
पास पड़ोस के लोगों के बीच बचाव करने पर हमलावर कहकर चले गए कि मोहल्ला छोड़कर चले जाओ नहीं तो सभी को जान से मार देंगे। शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़ित महिला के पुत्र व आरोपी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। लेकिन पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की तब महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह