फर्रुखाबाद:खुले में बिक रही खाद्य सामिग्री के विरुद्ध अभियान चलाये-जिलाधिकारी ?

(द दस्तक 24 न्यूज़) 07 अक्टूबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 01 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की  समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा में झाड़ियों की कटाई में कमालगंज ब्लॉक पीछे पाया गया, याकूतगंज में नाली की सफाई नही हुई है।

  बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई व्यवस्थित तरीके से हो, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में एन्टीलार्वा ट्रीटमेंट कराया जाये, सीएमओ सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में कैम्प लगवाये व सफाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाये, किसी भी सीएचसी/पीएचसी में झाड़िया न रहे, सभी क्षेत्रों में फागिंग होती रहे। आशाओं की दस्तक हर घर पर हो,सभी ईओ पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करे, सहायक आयुक्त खाद्य को निर्देशित किया गया कि खुले में बिक रही खाद्य सामिग्री के विरुद्ध अभियान चलाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, जिला विकासअधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज, प्रशिक्षु डिप्टीकलेक्टर नितेश राज व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment