फर्रुखाबाद :12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कैडेट्स ने झाड़ू तथा डस्टबिन लेकर दिया स्वच्छता का संदेश

फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर “आजादी का महोत्सव” पूरे प्रदेश मनाया जा रहा हैं।
इसी क्रम में 12 यूपी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांन्डिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के दिशा निर्देशन में म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पों से तथा दीपक जलाकर दी गई श्रद्धांजलि के पुराने फूल मालाओं को उतार कर शहीद स्मारक पर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सभी एनसीसी कैडेट्स ने झाड़ू तथा डस्टबिन लेकर पूरे शहीद स्मारक पर साफ सफाई की । गर्ल्स कैडेट ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया ।शहीद स्मारक को साफ करने के उपरांत 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के सूबेदार मेजर हरकेश सिंह गुर्जर, सूबेदार कमलेश, हवलदार विनोद कुमार, हवलदार योगेंद्र सिंह ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।
म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर द्वारा सभी एनसीसी कैडेट्स को अमर शहीदों की कुर्बानी को कभी भी ना भूलने की शिक्षा दी गई । उन्होंने कहा कि आज हम उन अमर शहीदों के बलिदान के कारण ही स्वतंत्र हैं।
सभी एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों के सम्मान में भारत माता की जय, वंदे मातरम ,के नारे लगाए । इस अवसर पर सूबेदार मेजर हरकेश सिंह गुर्जर तथा हवलदार विनोद कुमार,हवलदार योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह