फर्रुखाबाद :एनसीसी के आईडी एस सी शूटिंग ट्रायल कैंप में कैडिट्स ने सीखे हथियार चलाने के गुण

फर्रुखाबाद : 01 सितंबर 2021 से 07 सितंबर 2021 तक चलने बाले एनसीसी के आई.डी.एस.सी. शूटिंग ट्रायल कैंप आरआरसी फतेहगढ़ , में एनसीसी कैडेट्स ने हथियार चलाने के गुण सीखे।
कैंप की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे कैंप कमांडेंट कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा ओपनिंग एड्रेस से की गई । उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया । उनके द्वारा एनसीसी कैडेट्स जो कि 11 ग्रुप हेड क्वाटर से प्रशिक्षण हेतु आए हुए हैं को अनुशासित रहने के सख्त दिशा निर्देशों के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात सभी एनसीसी कैडिट्स ने कक्षाओं में जाकर फायरिंग शूटिंग के तौर तरीके सीखे। प्रशिक्षण लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर तथा सूबेदार मेजर हरकेश सिंह की निगरानी में सभी पी आई स्टाफ ने कक्षाएं संचालित कराके दिया । इस दौरान, सूबेदार मेजर हरकेश सिंह गुर्जर,सूबेदार राजवीर सिंह, सूबेदार कमलेश, सूबेदार मुकेश, सूबेदार कैलाशीराम नायब सूबेदार अशोक कुमार एन सी ओ हवालदार विनोद, हवलदार केदार, हवलदार ऋशाल ,हवालदार ढोला राम ,हवलदार महेंद्र गुर्जर, हवलदार महेंद्र भदौरिया, हवलदार बहादुर, जी सी आई सची, कैंप ट्रेनिंग क्लर्क गिरीश चंद्र, जोगिंदर सिंह तथा मनोज कश्यप आदि मौजूद रहे ।
फर्रुखाबाद संवाददाता धर्मवीर सिंह