फर्रूखाबाद:कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निर्माणाधीन सिंचाई विभाग के कार्यालय का किया निरीक्षण।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 11 मई 2025 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक निजी कार्यक्रम के दौरान जनपद पहुंचे निजी कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन सिंचाई विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया।

 मंडलों में गठन के लिए जनपद पहुंचे जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे एवं पर्यवेक्षक क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी

  पिछले कुछ महापूर्व संगठन पर अभियान के अंतर्गत जनपद में मंडल अध्यक्षों की घोषणा हुई थी उन घोषित सभी मंडलों में मंडल कमेटी बनाने के लिए कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी को प्रांतीय नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है पर्यवेक्षक सुनील तिवारी ने जनपद पहुंचकर सभी घोषित मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक की एवं उनको दो दिन के अंदर कमेटी बनाने की निर्देश दिए। संगठन प्रभारी श्री शिव महेश दुबे एवं जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा की उपस्थिति में मंडल कमेटियों को बनाने का कार्य आरंभ हो गया है

   पर्यवेक्षक में सुनील तिवारी ने बताया प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर दो दिवसीय प्रवास के दौरान जनपद के सभी घोषित मंडलों में कमेटी बनवाने के निर्देश मिले हैं जनपद में 15 मंडल अध्यक्षों का घोषणा हो चुकी है तीन मंडल अभी घोषित नहीं हुए हैं इन 15 मंडलों में सभी घोषित मंडल अध्यक्षों को दो दिन के अंदर कमेटी को गठन करने का निर्देश दिया गया है कुछ मंडलों में कमेटियों का गठन हो चुका है मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कमेटी बनाते समय सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी वर्ग का समायोजन होगा। नवनिर्वाचित कमेटी में बनने वाले पदाधिकारी सक्रिय सदस्य आवश्यक हैं लेकिन महिला एवं अनुसूचित वर्ग के पदाधिकारी अगर सक्रिय सदस्य नहीं है लेकिन पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा है तो ऐसे कार्यकर्ताओं को भी स्थान दिया जा सकता है। मंडल में कमेटी बनाने के दौरान कोई भी कार्यकर्ता कमेटी के किसी भी सदस्य पर आपत्ति जताता है तो यह बात प्रांतीय नेतृत्व को अवगत कराई जाएगी तब तक कमेटी को रोक दिया जाएगा। ऐसी समस्या होने पर पार्टी तत्काल निर्णय लेगी उसके उपरांत कमेटी को बनाया जाएगा। बचे हुए तीन मंडलों को जल्द से जल्द घोषित किया जाएगा।

   जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने बताया आगामी पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव को देखते हुए नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने मंडलों में ऐसे पदाधिकारी का चयन करें जो पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते हो। ज्यादा से ज्यादा पदाधिकारी सक्रिय सदस्य होने आवश्यक है।

    भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया सभी घोषित 15 मंडलों में दो दिन के अंदर प्रांतीय नेतृत्व की मोहर बाद कमेटीया घोषित हो जाएंगी।

  इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment