फर्रुखाबाद ,6 जून 2023 मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग समय समय पर निजी सेवा प्रदाताओं को परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक करता रहता है इसी को लेकर विभाग ने पीएसआई इंडिया के सहयोग से मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में प्रसव पश्चात दिए जाने वाले परिवार नियोजन के साधनों के बारे में निजी चिकित्सकों को दक्ष किया , साथ ही उन साधनों को एचएमआईएस पोर्टल पर किस तरह से अपलोड किया जायेगा यह जानकारी दी गई l पोर्टल पर परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी होने से सरकार को स्वास्थ्य सम्बन्धी नीति निर्धारण में सहायता मिलेगी l
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा दे रही है l जिससे असमय होने वाली जच्चा बच्चा की मौत को रोका जा सके इसके लिए हमें प्रसव पूर्व ही गर्भवती महिला की काउंसलिंग करनी होगी और परिवार नियोजन के साधनों को बढ़ावा देना होगा l साथ ही कहा कि निजी चिकित्सालय अलग से काउंसलिंग कॉर्नर बनाएं जहां पर आने वाले योग्य दंपति की अलग से काउंसलिंग की जाए l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि एक महिला के गर्भवती होने पर और सुरक्षित प्रसव होने तक वह अपने जीवन को दांव पर लगाती है l महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित रहें और दो बच्चों के बीच में कम से कम तीन वर्ष का अंतर हो इसके लिए उस महिला को प्रसव पश्चात या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर खुद को और अपने बच्चे को सुरक्षित करना होगा l
पीएसआई इंडिया से मैनेजर अमित वाजपेई ने कहा कि निजी चिकित्सालय अपने यहां दी जाने वाली परिवार नियोजन की सेवाओं को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर संकलित करें जिससे हमें यह जानकारी हो सकेगी की जनपद में सरकारी और निजी चिकित्सालय मिलाकर परिवार नियोजन के साधनों पर कहां पर हैं और अभी हमें और क्या करना होगा की हम और अच्छा कर सकें l
माया हॉस्पिटल से डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दें और दी जाने वाली सेवाओं को सरकार द्वारा दिए गए पोर्टल पर अंकन करें l
इस दौरान डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह एफपीएलएमआईएस विनोद कुमार , एचएमआइएस डाटा आपरेटर हिमांशु, डॉ शोभा सक्सेना, डॉ सुषमा सिंह सहित निजी सेवा प्रदाता मौजूद रहे l