कायमगंज नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की दस दिवसीय कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन को टीम गठित की गई है। योजना का प्रारूप उप जिलाधिकारी को भेजा है। यह योजना एक मई से 11 मई तक चलेगी। अतिक्रमण हटाने पहले संबधित क्षेत्र में घोषणा कराई जाएगी।
नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर द्वारा उप जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में सूचित किया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित करने की सूचना के साथ अपेक्षा की गई कि वह अपने स्तर से एक प्रशासनिक अधिकारी नामित करें। साथ ही यह भी अपेक्षा की गई कि तहसील के मेन गेट के पास बैठने वाले अधिवक्ताओं को भी निर्देशित कर दें कि वह अतिक्रमण हटाने में व्यवधान उत्पन्न न करें। पत्र की प्रति कायमगंज कोर्ट के जेएम व सिविल जज को भी भेज कर अनुरोध किया गया कि मुंसिफ कोर्ट के बाहर अतिक्रमण करने वाले अधिवक्ताओं को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित करें। अभियान के पहले चरण में 1 मई से 3 मई तक स्वयं अतिक्रमण हटाने संबंधी क्षेत्रवार मुनादी होगी। दूसरे चरण में मुनादी के दो दिन के अंदर अतिक्रमण खुद ही हटा लेने की समय सीमा रहेगी। इसके बाद 6 मई को पुल गालिब से तहसील रोड गल्ला मंडी होकर क्रय विक्रय समिति तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। 7 मई को गंगादरवाजा से मेन चौराहा, शिवाजी मूर्ति होकर ट्रांसपोर्ट चौराहे तक, 9 मई को ट्रांसपोर्ट चौराहे से रेलवे क्रासिंग तक, 10 मई को डा. संतोष की दुकान से सुभाष सैनी फूल वाले तक तथा 11 मई को जामा मस्जिद से नईबस्ती होकर जूही शाह बाबा तक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस कार्य योजना में नगर पालिका क्षेत्र का जटवारा रोड तथा बाईपास रोड के पुलगालिब से ट्रांसपोर्ट तक का क्षेत्र शामिल नहीं होने से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि वहां अतिक्रमण हटेगा या नहीं। हालांकि नगर पालिका यह कह कर पल्ला झाड़ रही है कि बाईपास रोड तो पीडब्ल्यूडी का है, जबकि इस क्षेत्र में फुटपाथ, वेंडिंग जोन नगर पालिका ने ही बनवाया है।
सवांददाता: धर्मबीर सिंह