फर्रुखाबाद: वर्षों पुराने भवन पर चला बुलडोजर

वर्षों फर्रुखाबाद में वर्षों पहले नबावों द्वारा बनवायें गये महलों की जमात में नगर क्षेत्र में कोतवाली रोड स्थित मोहल्ला सुतहट्टी में भी एक महल नबाव बंगश शाह ने तामीर कराया था। युग बदला, मौसम बदला, देश आजाद हुआ और नबाव साहब के वारिसान कहीं और जाकर बस गये। जिसके चलते यहीं महल की देखरेख करने बाले कर्मचारियों ने इस महल के अलग-अलग हिस्सों में अपना-अपना डेरा जमा लिया। दबलते समय के साथ इस महल के तमाम लोग अपना अपना मालिकाना हक जमाने लगे। कई शिकायतें भी हुयी जिसके क्रम में भाजपा नेता की शिकायत पर प्रशासन ने आज इस जर्जर हुये पुराने महल को गिराने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी। 


यहां पहले से कब्जा किये हुए अमरोहा निवासी पप्पू के इसी महल के बाहरी हिस्से में बने मकान और उसके नीचे बनी दुकानों को आज सोमवार को नगर पालिका की जेसीबी ने सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में धराशाही कर दिया। जहां बताया गया कि इस महल के काफी पुराने हो जाने के कारण किसी वक्त गिर पड़ने की आशंका थी, जिसके चलते उच्चस्तरीय आदेशो के चलते यह कार्यवाही की गयी।