फर्रुखाबाद:शुकरुल्लापुर ओवरब्रिज निर्माण में बाधक बनी दुकानों को जिला प्रशासन नें तोड़ दिया| ग्रामीणों नें जबरन ध्वस्तीकरण करानें का आरोप लगाया|
दरअसल शुकरुल्लापुर में ओवरब्रिज निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है| जिसमे कई दुकानें बाधा बन रहीं थी| बुधवार को एसडीएम सुनील यादव व सीओ राजवीर गौर की मौजूदगी में भारी पुलिस बल आ गया| जिसके बाद जेसीबी नें जरा देर में भी दुकानों का ध्वस्तीकरण कर दिया| दुकानदारों व ग्रामीणों नें जेसीबी को रोंकनें का काफी प्रयास किया लेकिन किसी की भी एक ना चली|
खिनमिनी निवासी राजेश बाबू, सलेमपुर निवासी मीरा देवी, नगला सादिकपुर निवासी धर्मेन्द्र पाल, चंदावती निवासी परमनगर आदि नें आरोप लगाया कि प्रशासन नें मन मानें तरीके से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है| पूर्व में जारी गजट की मुल्यांकन सूची भी जारी की गयी| इसके बाद पुन: प्रशासन द्वारा मुआवजा घटाकर दबाब बनाने के लिए पीडब्लूडी द्वारा जबरन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी|