(द दस्तक 24 न्यूज़) 12 जनवरी 2025 आदर्श ग्राम सभा झसी के अंतर्गत नगला माछी में बुद्ध कथा का आयोजन ग्राम प्रधान राम दीपक शाक्य तथा ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। कथा का शुभारंभ हमारे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी तथा विधायक श्री सुशील कुमार शाक्य ने फीता काटकर तथा भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित करके की। भंते करमापा जी ने बुद्ध पूजा तथा मैंने (हरिगोविंद शाक्य हरि) बुद्ध वंदना प्रस्तुत करके काव्य पाठ किया और कहा कि आज जब मानवता त्राहि -त्राहि कर रही है ऐसे में भगवान बुद्ध के प्रेम मैत्री करुणा शांति तथा मध्यम मार्ग को अपना कर ही विश्व का कल्याण किया जा सकता है । इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि तथा वर्तमान विधायक सुशील शाक्य जी ने कहा कि हमें भगवान बुद्ध ,भगवान राम कृष्ण तथा हमारे अन्य महापुरुषों के सिद्धांतों का अनुसरण करना चाहिएऔर अपने जीवन को धन्य करना चाहिए। उन्होंने ऐसे सुंदर कार्यक्रम करने के लिए ग्रामीणों को हृदय से बधाई दी। सभा में राम दीपक शाक्य प्रधान दफेदार प्रधान, हर्षवर्धन, अमर सिंह शाक्य ,उमेश बाथम, बबलू जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।