फर्रुखाबाद : रिश्वती लेखपाल,कानूनगो,ए०सी०ओ० ने पहले ली रिश्वत अब दे रहे जान से मारने की धमकी ,पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र फतेहगढ़ निवासी नवदिया पंकज पुत्र रामचंद्र ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है प्रार्थी की जमीन मौजा चौसपुर थाना कमालगंज में स्थित है आराजी संख्या 899 जिसमें कब्जा बा दखल है चौसपुर के दबंग व्यक्ति नूर मोहम्मद, अरश अहमद, मीनू पुत्र शामीर निवासीगण चौसपुर एवं श्रीनिवास उर्फ बाबा पुत्र श्री रामपाल निवास के पुत्र दुर्गेश निवासी गड़ा खेरा एवं तीन अज्ञात व्यक्ति पीड़िता की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है और पूर्व में इन सभी लोगों ने पीड़िता की भूमि पर लगे सीमेंटेड खंबे उखाड़ कर फेंक दिए कुछ गायब कर दी है जिससे पीड़ित व्यक्ति का ₹20000 का नुकसान हो गया और पूर्व में उक्त लोगों ने मारपीट की थी प्रार्थी से कहा कि साले चमकते खेत की तरफ आया तो साले को जान से मार देंगे सभी के पास नाजायद तमांचे भी थे जिससे पीड़ित व्यक्ति भयभीत होकर भाग आया उक्त लोगों ने धमकी दी कि साले यहां से भाग जा तुम जैसे चमाटटे को खेत जोतने का अधिकार नहीं है हमने तुम्हारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे और ना ही पुलिस मेरा कुछ कर पाएगी जब पीड़िता ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के आदेश अनुसार श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार जब पीड़िता की जमीन पर विवेचना के लिए लेखपाल सौरव कुमार कानूनगो श्याम बाबू एवं ए० सी०ओ० कुवर महेश और भोजपुर चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह दांगी की उपस्थिति में साक्ष्य पाए गए थे कि अवैध कब्जा धारियों ने पीड़ित व्यक्ति की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है यह साक्षय सही पाए गए थे कि दबंगों ने पीड़ित व्यक्ति की जमीन पर कब्जा किया है उसके बावजूद कानूनगो, लेखपाल, ए०सी०ओ० ने अवैध कब्जा धारियों से सांठगांठ करके गलत आख्या लगा दी जब पीड़िता ने चकबंदी अधिकारियों से पूछा तो ए०सी०ओ०ने बताया की गलत आख्या मुझसे लग गई है दोबारा आईजीआरएस आएगा तो उस पर सही आख्या लगा देंगे जिसकी पीड़िता के पास ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है ए०सी०ओ०कुंवर महेश समझौता करने का दबाव बना रहे हैं वहीं दूसरी ओर भोजपुर चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह दांगी भी दबाव बना रहे हैं ना ही इन्हें शासन प्रशासन का डर है और ना ही जिलाधिकारी एवं कप्तान साहब और और ना ही इन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का डर है जहां एक तरफ अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अवैध कब्जा धारियों से चकबंदी विभाग के लेखपाल कानूनगो ए०सी०ओ० मोठी रकम लेकर उनको हिदायत देते हैं पीड़िता ने लेखपाल सौरभ कुमार कानूनगो श्याम बाबू एवं ए०सी०ओ०कुंवर महेश को बताया कि मेरी जमीन पैमाइश के दौरान कम नाप दी गई और दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है तो चकबंदी के लेखपाल कानूनगो एसीओ ने पीड़ित व्यक्ति से सरकारी फीस बता कर लेखपाल सौरभ ने ₹10000 ले ली और कानूनगो श्याम बाबू ने ₹5000 सरकारी फीस बताकर ₹2000 ले लिए बाकी ₹3000 बाद में देने को पीड़िता ने कहा की ए०सी०ओ० ने ₹10000 सरकारी फीस बताकर पीड़ित से ₹5000 ले लिए और ₹5000 अगले दिन ले आना फिर तुम्हारी पैमाइश कर देंगे दोबारा और अवैध कब्जा धारियों से तुम्हारी जमीन को कब्जा मुक्त करवा देंगे और अवैध कब्जा धारी दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर करवा देंगे पीड़ित ने सभी को रुपए दे दिए लेकिन भूमि की पैमाइश फिर दोबारा कम थी और अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ ना ही कोई एफ आई आर की दबंगों से मोटी रकम लेकर उनको छोड़ दिया जब पीड़िता ने कहा कि श्रीमान आपने गलत आख्या लगा दी तो एसीओ ने कहा कि हमारा दिमाग काम नहीं कर रहा था दोबारा आईजीआरएस पर सही आख्या लगा देंगे जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास है पीड़िता से सरकारी फीस बताकर चकबंदी के लेखपाल सौरव कुमार कानूनगो श्याम बाबू ए०सी०ओ० कुवर महेश अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी फीस पता कर रिश्वत लेते हैं ना ही इन्हें जिलाधिकारी का डर है और ना ही इन्हें पुलिस अधीक्षक का एवं ना ही इनको शासन प्रशासन और ना ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार एवं अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर चकबंदी विभाग के लेखपाल कानूनगो ए० सी०ओ० सरकारी फीस बताकर रिश्वत लेते हैं पीड़िता को चकबंदी विभाग के लेखपाल सौरभ कुमार ए० सी० ओ०कुवर महेश ने जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि साले चमाटटे अगर तूने मेरी किसी अधिकारी से शिकायत की तो मैं तेरी रोड की जमीन को रोड से पीछे की तरफ चक बनवा देंगे अपने उच्चाधिकारियों से कहकर सौरभ लेखपाल यह भी धमकी दी कि मैं अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से तुझ को जान से मार देंगे और दबंग लेखपाल गुंडों को लेकर पीड़ित व्यक्ति के घर पर जान से मारने की धमकी देता है साथ ही साथ यह भी कहा कि सरकारी अभिलेखों को फाड़ कर एवं उन पर पानी डालकर तुझको झूठे मुकदमे में फंसा देंगे प्रार्थी के पास रिश्वत का वीडियो एवं ऑडियो रिकॉर्डिंग जिलाधिकारी को दिखाएं दिए गए जिलाधिकारी शिकायती पत्र में अवैध कब्जा धारियों एवं चकबंदी विभाग के लेखपाल कानूनगो ए०सी०ओ०के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की लगाई गुहार