फर्रुखाबाद:नियमित टीकाकरण में सुधार के लिए हुआ मंथन,नियमित टीकाकरण बच्चों को बचाता है जानलेवा बीमारियों से-सीएमओ


फर्रुखाबाद, : टीकाकरण जहां लोगों की बीमारियों से सुरक्षित करता है वहीं सेहतमंद बनाने में भी मददगार साबित होता है | इसलिए इसको लगवा लेने में ही भलाई है | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का | सीएमओ ने मंगलवार को सहयोगी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन,क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) और यूएनडीपी के साथ मिलकर नियमित टीकाकरण को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाए इस पर विचार विमर्श करते हुए कहीं l
सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण अभियान हमारे आपके जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है यह हमारे बच्चों को कई तरह की जानलेवा बीमारियों से बचाता है l इसलिए सभी को समय आने पर अपने बच्चों को टीके लगवा लेने चाहिए l

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी बच्चों और गर्भवती की सेहत दुरुस्त रहे, इसके लिए सभी जरूरी टीके लगाये जाते हैं |
डीआईओ ने बताया कि महिला को गर्भ धारण करने के बाद जैसे ही पता चलता है की वह गर्भवती है उसको टीडी का टीका लगाया जाता है| यह माँ और बच्चे को टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाता है इसके बाद दूसरा टीका एक माह बाद लगता है |
साथ ही कहा कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को पोलियो की खुराक के साथ ही टीबी से बचने के लिए बीसीजी का टीका, हेपेटाईटिस बी का टीका, इसके बाद डेढ़, ढाई और साढ़े तीन माह पर पोलियो की खुराक, पेंटा का टीका, रोटा वायरस से बचाने के लिए रोटा का टीका और बच्चों को निमोनियां से बचाने के लिए पीसीवी का टीका दिया जाता है | इसके बाद नौ माह पर खसरा और रुबेला का टीका के साथ ही बच्चों को रतौंधी रोग न हो और बच्चों की आँखों की रोशनी अच्छी हो, इसके लिए विटामिन ए की खुराक भी दी जाती है | 16 से 24 माह के बीच डीपीटी बूस्टर, पोलियो की खुराक, खसरा और रुबेला के टीके के साथ ही विटामिन ए की खुराक दी जाती है |
विश्व स्वास्थ्य संगठन से एसएमओ डॉ जॉन ने नियमित टीकाकरण अभियान को किस तरह से बेहतर बनाया जाए इस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी सीएचसी के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्रों को तीन अलग अलग भागों में बांटा जाए जिसमें एमआईएस पोर्टल अपडेशन, मॉनिटरिंग डेटा और सर्विलांस डेटा शामिल हो l

चाई संस्था के जिला प्रतिनिधि शबाब हुसैन रिज़वी ने बैठक के दौरान एचएमआईएस टूल किट के माध्यम से नियमित टीकाकरण में कहां अभी सुधार की जरूरत है जानकारी दी l

इस दौरान यूएनडीपी से मानव शर्मा, चाई से आरिफ़ अली मौजूद रहे l