फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 26 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभगार फतेहगढ़ में आयोजित की गई।बैठक में डीएफओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में 370940 पौधे रोपने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है,जिसे जनपद में 27 विभागों द्वारा लगाया जायेगा,वन विभाग 16 लाख पौधे लगायेगा, सभी विभागों की कार्ययोजना प्राप्त हो गई है, जुलाई के प्रथम सप्ताह में बृक्षारोपण किया जाना है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग 20 जून तक जगह चिन्हित कर गड्डों की खुदाई करा लें,भूमि के प्रकार के अनुसार पौधों का चयन कर पौधों की मांग कर ले, सभी विभाग 2024-25 में लगाये गए पौधों को चेक करा लें कि वह सही है या नही खराब हुये पौधों की जगह दूसरे पौधे लगवाये।
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंगा में चलने बाली नाव,नाविक व गोताखोरों का पंजीकरण कराया जाये, डीपीआरओ व ईओ गंगा में गिर रहे नालो का सर्वे कर ले व गंगा के किनारे बसी ग्रामपंचायतों से ये प्रमाणपत्र प्राप्त करे कि उनके यहाँ कोई भी सीवेज गंगा में नही जा रहा है, खनन अधिकारी को पांचाल घाट की सीढ़ियों पर एकत्र हुई बालू का मेजरमेंट कर नीलाम कराने के लिये निर्देशित किया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जिले में प्रदूषण फैलाने बाली इकाइयों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में डीएफओ, पीडी डीआरडीए व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।