फर्रुखाबाद : लोहिया हॉस्पिटल में सरकारी कुर्सियों पर बैठकर चल रहा भाजपा का सदस्यता अभियान, लिए जा रहे महिलाओं से जबरन ओटीपी, पूछने पर मरीजो को दी जा रही धमकी ।


(द दस्तक 24 न्यूज़) , 19 अक्टूबर 2024 पिछले महीने से भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, बार-बार शिकायतें आ रही हैं, कि लोहिया अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर स्टाफ की कुर्सियों पर बैठकर जबरदस्ती भाजपा के कार्यकर्ता ,लोगों से अवैध तरीके से मोबाइल लेकर उनके ओटीपी डालकर सदस्य बना रहे हैं , लोगों की बिना सहमत के ओटीपी लिए जा रहे हैं आजकल साइबर अपराध इतना बढ़ चुका है कि लोगों के खातों से पैसे और उनकी जानकारियां ली जा रही है । और उनका दुरुपयोग हो रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है । सदस्यता अभियान के नाम पर चल रहे गोरख धंधे के बारे में कई बार पेपर में भी निकला है। लेकिन अभी तक यह बद्दस्तूर जारी है। आज आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष आईटी सेल प्रभारी अंकित तथा कई कार्यकर्ताओं ने साथ बार-बार शिकायत मिलने के बाद लोहिया अस्पताल पहुंचे इस बारे में सीएमएस डॉक्टर प्रमोद जी से बात की और सरकारी तंत्र के इस्तेमाल पर आपत्ति जहिर की सीएमएस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगह का मुयाईना किया और कर्मचारियों से पूछा , कर्मचारियों ने भी पिछले कई दिन से चल रहे इस तरह के कार्यों पर सहमत जताई। जिला अध्यक्ष के बाहर निकलने पर सदस्यता अभियान चलाने वाले दो लोगों ने सासद के नाम पर धमकी दी और कहा आप कौन हैं। अपना नाम बताइए इस पर आई टी सेल प्रभारी ने वीडियो को लाइक कर लिया और उनसे कहा कि जो आप कर रहे हैं वह नियम के अनुसार उचित नहीं है और धमकी मत दीजिए। मामला बढ़ता देख लोगों का विरोध देखते हुए कार्यकर्ता वहां से मुंह छुपाते हुए भाग गये। जिला अध्यक्ष इंजीनियर नीरज प्रताप शाक्य ने बताया कि जिस प्रकार फर्रुखाबाद की शान राम मनोहर लोहिया अस्पताल में व्यवस्थाएं हैं उनके हालात जग जाहिर हैं , ऊपर से इस तरह की राजनीतिक गतिविधि, और लोगों की व्यक्तिगत जानकारी के साथ खिलवाड़ बंद होनी चाहिए। अस्पताल में आने वाले मरीजों को सही इलाज मिल सके सरकार द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाए मशीनों का रखाव बढ़िया हो और डॉक्टर डॉक्टर और समस्त स्टाफ को अच्छी सुविधा देकर फर्रुखाबाद के आम जनमानस को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मिल पाए, इसके लिए काम करने की जरूरत है। ना कि इसको राजनैतिक अखाड़ा बनाया जाए। इस प्रकार की गति विधियां सरकारी संस्थानों पर तत्काल बंद होनी चाहिए ।