फर्रुखाबाद, आज 14 अप्रैल 2023 को जिला कारागार फतेहगढ़ में भारतरत्न बोधिसत्व संविधान शिल्पी बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर जी की जन्म जयंती मनाई गई । सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने बाबा साहेब की चित्र पर माल्यार्पण किया गया । सर्व प्रथम जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण , दीप प्रज्वलित किया गया । जेलर अखिलेश कुमार , चिकित्साधिकारी श्री विजय अनुरागी, उपजेलर अखिलेश मिश्रा, सरोज देवी, कृष्णा कुमारी, राकेश बाबू, प्रेम बाबू, राजेंद्र बाबू, उदय प्रताप, संजय कुमार,सोनू कुमार, नीरज कुमार, नगमा,रजनी,जोली, हेमलता , शियादुलारी, बंदियों ऋषिपाल, अमन,अमित, पवन आदि ने माल्यार्पण किया। जेल अधीक्षक ने बाबा साहेब के जीवन परिचय के बारे में बताते हुए बताया की बाबा साहेब ने उस समय जातिबंधन की कुर्तियों के साथ भी कितनी धैर्यशीलता से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया । बाबा साहेब ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी पढ़ाई पूर्ण की तथा विदेश में रहकर भी अपनी पढ़ाई पूर्ण की जबकि उस समय बाबा साहेब के सामने पारिवारिक व सामाजिक दोनों तरह की ही परेशानियां थी। इसी तरह मनुष्य को विपरीत परिस्थितियों में शांत व धैर्यशील रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। विपरीत परिस्थियों में मौन रहना सबसे बढ़ा हथियार है। कारागार में बंदियों के लिए विशेष भोजन का आयोजन किया गया है तथा शाम को ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहभोज आयोजित किया गया है ।