फर्रुखाबाद : पुलिस को बड़ी सफलता, हत्या का खुलासा हथियार बरामद ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेहगढ़ श्री सचिन कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 12.09.2022 को थाना कोतवाली फतेहगढ़ द्वारा मु०अ०स० 407/22 धारा 302/201 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल व मृतक का टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया। दिनांक 08.09.2022 को सुबह पुलिस लाइन के पीछे तीन तालाब के पीछे एक अज्ञात शव मिला था जिसकी पहचान मृतक विपिन कुमार दुबे उर्फ सीताराम पुत्र श्री आनन्द कुमार दुबे निवासी ग्राम पुरौरी थाना कम्पिल के रूप मे हुयी थी । आवेदक श्री आनन्द कुमर दुबे पुत्र स्व0 ब्रह्मानन्द दुबे निवासी ग्राम पुरौरी थाना कम्पिल द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवेदक के पुत्र विपिन कुमार दुबे उर्फ सीताराम की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को तालाब के पास कुटरा कालोनी क्षेत्र में फेंक देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 407/22 धारा 302/201 भा0द0सं0 बनाम अज्ञात दिनांक 08.09.2022 को पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि करीब एक वर्ष पूर्व मृतक विपिन कुमार दुबे, आकाश उर्फ राधिका का साथ छोड़ कर अलग हो गया था जिससे वह नाराज था । इसी बात को लेकर दिनांक 07.09.2022 को आकाश द्वारा संजीव कुमार व ठा को 50-50 हजार रूपये देकर विपिन कुमार दुबे उर्फ सीताराम की हत्या करने की साजिश रची और संजीव व दीपक ठाकुर द्वारा मृतक विपिन कुमार दुबे उर्फ सीताराम को शराब पिलाने के बहाने तीन तालाब पर ले गये जहां पर आकाश उर्फ राधिका के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी तथा हत्या करने के बाद संजीव और दीपक ठाकुर दिल्ली भाग गये थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1. आकाश सैनी उर्फ राधिका पुत्र अमरनाथ सैनी निवासी ग्वालटोली थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़
2. दीपक ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्रानगंज थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ ।

बरामदगी:

1. मृतक विपिन कुमार उर्फ सीताराम का टूटा हुआ मोबाइल
2. घटना में प्रयुक्त चाकू का टुकड़ा
3. अभियुक्त दीपक ठाकुर द्वारा हत्या के लिये गये 50 हजार रूपये में से खरीदा गया एप्पल का मोबाइल ।

गिरफ्तार/ माल बरामद करने वाली टीम (थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़)

1. प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ ।
2. उ0नि0 प्रशान्त कुमार थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ ।
3. उ0नि0 कपिल कुमार थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ ।
4. का0 543 रिपान्शु मौर्या थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ ।
5. का0 333 अंकुश कुमार थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़
6. का0 अनुराग सर्विलांस सेल फतेहगढ़ जनपद फतेहगढ़ ।