फर्रुखाबाद : भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आलू मंडी सातनपुर में आलू की ज्यादा तौल को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन ?

सातनपुर आलू मंडी में किसानों के साथ हो रही घटतौली के खिलाफ भाकियू ने खोला मोर्चा। सातनपुर आलू मंडी में एक कुंटल पर 6 किलो आलू अधिक तौला जाता है, जिसको लेकर भाकियू आक्रोशित है। विगत दिनों सातनपुर मंडी में आये भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आगमन पर भी उठा था आलू की अधिक तौल का मुद्दा। भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट तक बड़ी संख्या में किसानों ने किया मार्च भाकियू टिकैत का आरोप है प्रतिदिन सातनपुर मंडी में किसानों से 15 लाख रुपए के आलू की लूट हो रही है एक कुंटल पर 6 किलो आलू अधिक तौला जा रहा है इस प्रकार से एक टन पर 60 किलो आलू की घटतौली हो रही है प्रतिदिन 2000 टन आलू आता है इस प्रकार से 120 टन आलू कम तौला जा रह है, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हो रहा है इसको हर कीमत पर बंद किया जाए, किसानों से हो रही लूट बर्दाश्त नहीं होगी भाकियू।जिलाधिकारी को ही ज्ञापन देने के लिए अड़े किसान संगठनों को कलेक्ट्रेट गेट पर रोका गया। कलेक्ट्रेट गेट पर बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों को रोकने के दौरान पुलिस के हाथ पांव फूले। कलेक्ट्रेट गेट पर भाकियू के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा की कोतवाल फतेहगढ़ सत्यप्रकाश से नोक झोंक भी हो गई। कलेक्ट्रेट गेट के अंदर प्रवेश नहीं मिलने पर किसान नेता अपने समर्थकों के साथ गेट के सामने ही धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय मौके पर पहुंची। लगातार जोर आजमाइश के बावजूद भी किसान नेता कलेक्ट्रेट के अंदर जाकर ज्ञापन देने की मांग पर अड़े हुए हैं। गंगापार क्षेत्र को बाढ़ से बचाने को गंगा नदी पर बांध बनाने की मांग सहित कई अन्य मांग भी किसान यूनियन उठा रही है। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित कलेक्ट्रेट गेट का मामला।

Leave a Comment