फर्रुखाबाद:भारती कृषक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ में जिलाधिकारी को सौंपा।

फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) आज 28 जून 2024 भारती कृषक एसोसिएशन ने जनहित में जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन/मांगपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील दुबे के नेतृत्व में जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को सौंपा। भारती कृषक एसोसिएशन की प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं।
1-खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लायसेंस और सैंपल के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली को रोका जाए और इन अधिकारियों की आय से अधिक संपत्ति पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाए।
2–राजस्व लेखपाल बगैर सुविधा शुल्क आनलाइन रिपोर्ट पर 500/-रुपये की मांग करते हैं और बगैर शुल्क लिए रिपोर्ट नहीं लगाते हैं। आवश्यक कार्यवाही की जाए।
3–सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज व शमसाबाद में वर्तमान तैनात डाक्टरों को आवास उपलब्ध कराया जाए। आवासों से कब्जा हटवाया जावे।
4-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में पूर्व में डा० विपिन तैनात था। अवैध वसूली, मरीज की हत्या 302 आदि के मामले में हटा दिया गया था।अब मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बड़ी रिश्वत लेकर उप अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है।डा विपिन और मुख्य चिकित्साधिकारी को दंडित कर फर्रुखाबाद से हटाया जाए।
5-एसडीएम का आदेश मेढ़बंदी का फिर भी सुविधा शुल्क लिए बगैर पैमाइश नहीं होती है।
6-प्राईवेट स्कूल की फीस व किताबों की कीमतों में सुधार कराया जाए नहीं तो प्राईवेट विद्यालय बंद कराएं जाएं।
7-रेलवे स्टेशन पखना पर खुलेआम मीट/मांस बिकता है। दुकानों को सड़क किनारे से हटाया जाए।
8-फर्रूखाबाद-ऋषिकेश पैसेंजर कोरोना कल में बंद कर दी गई थी उसे फर्रुखाबाद वाया टुंडला- ऋषिकेश तक फिर से चलवाया जाए।
9-जनपद फर्रुखाबाद में आलू पर आधारित उद्योगों की स्थापना की जावे।
10-हथियापुर में सरकारी संग्रहालय चालू कराया जाए।
11-चीनी मिल कायमगंज का नवीनीकरण और विस्तारीकरण कराया जाए।
12-कायमगंज और पखना रेलवे स्टेशन पर दूरगामी गाड़ियों का ठहराव किया जावे।
ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय महासचिव,सुधीर कुमार मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष रामलाल गुप्ता, प्रांतीय महासचिव मुन्नालाल सक्सेना,प्रदेश महिला संगठन मंत्री स्वाती सिंह, प्रदेश सचिव प्रताप सिंह गंगवार,रामनारायन, रामवीर सिंह, महिपाल सिंह आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment