(द दस्तक 24 न्यूज) भारती कृषक एसोसिएशन अराजनैतिक द्वारा धरना अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे की अध्यक्षता में दिया गया।आज सुबह से समय करीब दस बजे से धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं को सुनने कोई नहीं आया। समस्याएं निम्न लिखित हैं।
दिनांक 13 फरवरी 25 को प्रदीप सक्सेना पुत्र स्व0 हीरालाल अपने गुंडों के साथ भाकियू के प्रदेश सचिव मुन्नालाल सक्सेना के घर में घुसकर हमला कर दिया प्रदीप सक्सेना के बेटे जय सक्सेना ने उनके बेटे के मुंह पर ईंट मारी जिससे बेटे का दाँत टूट गया मुँह में गंभीर चोट आयी घर में सबके साथ मारपीट की गई। लगातार दबंग प्रदीप सक्सेना की तरफ से मुन्नालाल सक्सेना और उनके परिवार को जान-माल की धमकी दी जा रही है।मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश महासचिव निवासी मो0 जवाहरगंज कायमगंज जिला फर्रुखाबाद दिनांक 13 फरवरी 25 की घटना का प्रशासन के आदेश पर दिनांक 18 फरवरी 25 को मुकदमा लिखा गया। मुकदमा के उपरांत कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे प्रदीप सक्सेना की झूठी रिपोर्ट दबाव बनाने के लिए लिख दी गई। हम 13 तारीख से मकान के अंदर बैठे हैं और मकान दुकान बेचकर पलायन करने नहीं दे रहा है।खरीददारो को धमका रहा है।बार बार अभियुक्त जान-माल की धमकी दे रहा है। मुन्नालाल सक्सेना के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद जिम्मेदार होगा। पुलिस अधीक्षक का आदेश प्रभारी निरीक्षक रामौतार और कस्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह नहीं मानता है। अभियुक्तों से साझ किए है इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही है।दांत टूटे की धारा अंकित नहीं की गई।
अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। अभियुक्तों द्वारा दी गई झूठी तहरीर को निरस्त किया जाए। अभियुक्त प्रदीप सक्सेना आदि के मोबाइलों की जांच कराई जाए। जिससे प्रतीत हो सके कि प्रदीप सक्सेना और पुलिस के क्या संबंध हैं उसके आधार पर कोतवाल कायमगंज और कस्बा इंचार्ज को दंडित किया जाए।
कोतवाली कायमगंज के अंतर्गत गांव भगौतीपुर में दिनांक 26-27 अगस्त 2024 की रात्रि में गांव भगौतीपुर के रामवीर और पप्पू उर्फ महेंद्र की बेटियों की हत्या की गई।जिसको कोतवाली प्रभारी द्वारा आत्महत्या दिखाकर चार्जशीट लगाकर मुल्जिमों के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर जमानतें करवा दी।जिसकी पिटीशन हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।जिसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए। दिनांक 18 फरवरी 25 को दिए गए ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर तत्काल कार्यवाही की जाए और 0033/25 मुन्नालाल द्वारा दर्ज रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जावे।
भारती कृषक एसोसिएशन के धरना-प्रदर्शन में सुनील कुमार दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामलाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष,मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश महासचिव,बिंदु सिंह गंगवार प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अमरीश शुक्ला राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रताप सिंह गंगवार प्रदेश सचिव, रामवीर सिंह पाल प्रदेश उपाध्यक्ष, रामवीर जाटव कानपुर मंडल अध्यक्ष, शीलचंद्र जिलाध्यक्ष,आशुतोष त्रिवेदी जिला महासचिव, निशांत त्रिवेदी जिला सचिव, गजेन्द्र सिंह परिहार जिला प्रभारी,रमाकांती जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,जंटसिंह तहसील अध्यक्ष, विशाल यादव, जिला सचिव,नीरज सक्सेना,अनुज आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।भारती कृषक एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में दिया धरना।फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज) भारती कृषक एसोसिएशन अराजनैतिक द्वारा धरना अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे की अध्यक्षता में दिया गया।आज सुबह से समय करीब दस बजे से धरने पर बैठे किसानों की समस्याओं को सुनने कोई नहीं आया। समस्याएं निम्न लिखित हैं।1- दिनांक 13 फरवरी 25 को प्रदीप सक्सेना पुत्र स्व0 हीरालाल अपने गुंडों के साथ भाकियू के प्रदेश सचिव मुन्नालाल सक्सेना के घर में घुसकर हमला कर दिया प्रदीप सक्सेना के बेटे जय सक्सेना ने उनके बेटे के मुंह पर ईंट मारी जिससे बेटे का दाँत टूट गया मुँह में गंभीर चोट आयी घर में सबके साथ मारपीट की गई। लगातार दबंग प्रदीप सक्सेना की तरफ से मुन्नालाल सक्सेना और उनके परिवार को जान-माल की धमकी दी जा रही है।मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश महासचिव निवासी मो0 जवाहरगंज कायमगंज जिला फर्रुखाबाद दिनांक 13 फरवरी 25 की घटना का प्रशासन के आदेश पर दिनांक 18 फरवरी 25 को मुकदमा लिखा गया। मुकदमा के उपरांत कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे प्रदीप सक्सेना की झूठी रिपोर्ट दबाव बनाने के लिए लिख दी गई। हम 13 तारीख से मकान के अंदर बैठे हैं और मकान दुकान बेचकर पलायन करने नहीं दे रहा है।खरीददारो को धमका रहा है।बार बार अभियुक्त जान-माल की धमकी दे रहा है। मुन्नालाल सक्सेना के साथ कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद जिम्मेदार होगा। पुलिस अधीक्षक का आदेश प्रभारी निरीक्षक रामौतार और कस्बा इंचार्ज नागेंद्र सिंह नहीं मानता है। अभियुक्तों से साझ किए है इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही है।दांत टूटे की धारा अंकित नहीं की गई।
अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। अभियुक्तों द्वारा दी गई झूठी तहरीर को निरस्त किया जाए। अभियुक्त प्रदीप सक्सेना आदि के मोबाइलों की जांच कराई जाए। जिससे प्रतीत हो सके कि प्रदीप सक्सेना और पुलिस के क्या संबंध हैं उसके आधार पर कोतवाल कायमगंज और कस्बा इंचार्ज को दंडित किया जाए।कोतवाली कायमगंज के अंतर्गत गांव भगौतीपुर में दिनांक 26-27 अगस्त 2024 की रात्रि में गांव भगौतीपुर के रामवीर और पप्पू उर्फ महेंद्र की बेटियों की हत्या की गई।जिसको कोतवाली प्रभारी द्वारा आत्महत्या दिखाकर चार्जशीट लगाकर मुल्जिमों के पक्ष में रिपोर्ट लगाकर जमानतें करवा दी।जिसकी पिटीशन हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है।जिसकी जांच सीबीआई से करवाई जाए। दिनांक 18 फरवरी 25 को दिए गए ज्ञापन के प्रत्येक बिंदु पर तत्काल कार्यवाही की जाए और 0033/25 मुन्नालाल द्वारा दर्ज रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जावे। भारती कृषक एसोसिएशन के धरना-प्रदर्शन में सुनील कुमार दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामलाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष,मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश महासचिव,बिंदु सिंह गंगवार प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अमरीश शुक्ला राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रताप सिंह गंगवार प्रदेश सचिव, रामवीर सिंह पाल प्रदेश उपाध्यक्ष, रामवीर जाटव कानपुर मंडल अध्यक्ष, शीलचंद्र जिलाध्यक्ष,आशुतोष त्रिवेदी जिला महासचिव, निशांत त्रिवेदी जिला सचिव, गजेन्द्र सिंह परिहार जिला प्रभारी,रमाकांती जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,जंटसिंह तहसील अध्यक्ष, विशाल यादव, जिला सचिव,नीरज सक्सेना,अनुज आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।