फर्रुखाबाद: जनपद में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती राजकीय सम्मान के साथ धूम-धाम से मनाये गयी।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 अप्रैल 2025 आज कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनके विचारों को साझा किया। बाबासाहब ने हमें केवल संविधान ही नहीं दिया, बल्कि एक ऐसा विचार भी दिया जो हमें सामाजिक न्याय, समान अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। उनके जीवन और संघर्ष से सीख लेकर हम सबका कर्तव्य है कि हम एक समतामूलक और समावेशी समाज के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें। डॉ. अंबेडकर जी का सपना था – एक ऐसा भारत जहाँ कोई भेदभाव न हो, और हर नागरिक को समान अवसर मिले।

उनके विचार आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक हैं।

1- शासन के निर्देशों के अनुक्रम में जनपद में “भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंम्बेडकर जयंती दिनांक 14-04-2025 राजकीय सम्मान के साथ धूम-धाम से मनाये गयी।

2- सर्वप्रथम हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’ टैगलाइन के अन्तर्गत फतेहगढ़ स्थित विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अरविंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों / कर्मचारियें एवं नागरिकों द्वारा एक रैली आयोजित की गई। रैली में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान और बाबा साहब अमर रहे के नारे गूंजे।

3- तदोपरांत विकास भवन सभागार में बाबा साहब के विचारों आदर्शों सिद्धांतों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के संबंध में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया और भारत के संविधान के प्रस्तावना और नागरिकों के मूल कर्तव्यों के बारे में वाचन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी, फर्रुखाबाद ने अपने विचार रखें, वक्ताओं ने बताया कि बाबा साहब युग पुरुष थे युग दृष्टा थे महामानव थे। उनके विचार आज भी प्रासंगिक है, उन्होंने महिलाओं, दलितो, शोषितों के लिए अतुलनीय योगदान देते हुये कार्य किया है।

4- जनपद स्थित कलेक्ट्रेट, सभागार, फतेहगढ़ में जिलाधिकारी फर्रुखाबाद श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में भी एक विशाल रैली का शुभारंभ किया गया जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं, स्कूली बच्चों अधिकारियों कर्मचारियों और नागरिकों की रैली को रवाना किया ।

5-जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी और विभिन्न गण मान्य नागरिकों ने जेएनवी रोड गुरुद्वारे के पास स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पण के साथ दीप प्रज्वलन भी किया ।

6-कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके सिद्धांतों तथा जीवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री मोनिका यादव विधायक अमृतपुर श्री सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर श्री नागेंद्र सिंह राठौर, भा०ज०पा० जिला अध्यक्ष श्री फतेहचंद वर्मा, जिला महामंत्री श्री डी०एस०राठौर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी एवं जनपद स्तरीय समस्त विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।

7-बैठक में उपस्थित विधायक भोजपुर द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े हुए पांच स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया

8-विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य ने बताया कि संविधान निर्माण के 75 वर्ष बीतने के बाद भी अभी समाज को इस दिशा में और चलना है और तमाम विषमताओं पर विजय पानी है।

9-जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक मनीषी थे विद्वान थे और जीवन भर तमाम विरोधों के बावजूद उन्होंने समाज की एकता और अखंडता के लिए काम किया ।

10- जिलाधिकारी द्वारा गोष्ठी में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा गया कि हमें बाबा साहब के जीवन के आदर्शों को अपनाना चाहिए और उनके सिद्धांत आदर्श आज भी प्रासंगिक है, उन्होंने समाज में समरसता भाईचारा और देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया था वह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे और उनके परिपक्व विचारों को ही अपना कर समाज का भला हो सकता है।

11- इसी क्रम में विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत रजीपुर में भी डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, विधायक भोजपुर श्रह नागेंद्र सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष भाजपा फतेहचंद वर्मा मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, पीजीआई लखनऊ के डॉक्टर हीरालाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी अजय कुमार जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह एवं विभिन्न गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण से किया गया । सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से बाबा साहब के जीवन के आदर्श उनके सिद्धांतों और संविधान निर्माण में उनके किए गए अमिट योगदान को स्मरण किया ।

Leave a Comment