फर्रुखाबाद: नशे का आदी दबंग युवक राजीव उर्फ चिंगी व रंजीत उर्फ तोता खिलाफ परेशान होकर पीड़ित ने दिया पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद,दरअसल शराब के नशे में दरीवा पश्चिम निवासी राजीव उर्फ चिंगी रंजीत उर्फ तोता पुत्रगण स्व. राजाराम  ने पड़ोसी के साथ में गाली-गलौज की। गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने अपने परिजनों को बुला लिया और पड़ोसी के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए।  

उपरोक्त लोग बहुत ही दबंगई इस कदर है कि लोग इनके खिलाफ शिकायत करने से भी डरते हैं  उपरोक्त लोग पूर्व में भी कई लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं उपरोक्त लोगों की दबंगई इस कदर है कि उनके खिलाफ लोग शिकायत करने से भी डरते हैं उपरोक्त लोगों को पुलिस प्रशासन का भी कोई डर नहीं है उपरोक्त लोग कहते हैं कि मेरा साला लखनऊ सचिवालय में है पुलिस मेरा क्या बिगाड़ा लेगी पीड़ित ने  उपरोक्त राजीव उर्फ चिंगी  रंजीत उर्फ तोता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।  

      दरिवा पश्चिम निवासी पीड़ित ने बताया कि वह दिनांक 16 जनवरी 2024 को समय लगभग दोपहर तीन बजे छत पर कपड़े सुखाने गया था तभी अचानक पड़ोस में रहने वाले दोनों युवक जो की शराब के नशे में थे राजीव उर्फ चिंगी व रंजीत उर्फ तोता ने पीड़ित से कहा कि उसकी गेंद इधर आई है पीड़ित ने बताया कि उसकी गेंद किधर है मुझे नहीं मालूम इसी बात पर उपरोक्त लोग आग बबूला हो गए और पीड़ित को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए मारपीट के डर से पीड़ित छत से नीचे उतर आया इसके बाद उपरोक्त राजीव उर्फ चिंगी रंजीत उर्फ तोता ने अपने घर की महिलाएं पीड़ित के घर पर मारपीट के लिए भेज दी।  उपरोक्त लोगों की महिलाएं पीड़ित के घर पर आई और मारपीट पर उतारू हो गई शोर शराबे की आवाज सुनकर मोहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए मोहल्ले वासियों को आता देख उपरोक्त दबंग लोगों की महिलाएं जान से मारने की धमकी देकर चली गई।  पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त राजीव उर्फ चिंगी रंजीत उर्फ तोता आए दिन किसी न किसी बहाने से पीड़ित के साथ मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देते रहते हैं जिससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से उपरोक्त राजवी उर्फ चिंगी व रंजीत उर्फ तोता के खिलाफ  प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।