फर्रुखाबाद:बीसीपीएम ने दस क्षय रोगियों को लिया गोद

फर्रुखाबाद, 21 दिसंबर 2022 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कायमगंज के ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (बीसीपीएम) विनय मिश्र ने बुधवार को 10 क्षय रोगियों को गोद लिया | उन्होंने क्षय रोगियों को पोषाहार प्रदान करते हुए भरोसा दिलाया कि जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक वह उनका पूरा ख्याल रखेंगे | पोषण पोटली में गुड़, चना, सत्तू, तिल, गजक, फल आदि शामिल था | इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है | इसलिए क्षय रोगी को हमेशा खांसते, छींकते समय मास्क लगाए रहना चाहिए और इधर-उधर थूकना नहीं चाहिए l उन्होंने कहा कि देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए जरूरी है कि इसमें सभी लोग पूरा सहयोग करते हुए, इसे जनांदोलन का रूप दें |
सीएचसी कायमगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सरवर इकबाल ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण प्रतीत हों तो उन्हें छिपाएं नहीं, बल्कि समय रहते जाँच और इलाज कराएँ | चिकित्सक की सलाह को मानें और समय से दवा सेवन के साथ पोषाहार का सेवन करें | बीसीपीएम ने कहा कि टीबी मरीजों के साथ किसी तरह का भेदभाव न करते हुए उनका पूरा ख्याल रखना चाहिए ताकि दवा और पोषाहार के साथ उनसे मिलने वाले लगाव से मरीज जल्दी स्वस्थ बन सकें | उन्होंने कहा कि मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इन क्षय रोगियों की सेवा करने का अवसर मिला है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि इन रोगियों की दवा नियमित रूप से चलती रहे। इसके साथ ही टीबी मरीजों को हर महीने मूंगफली, चना, गुड़, सत्तू, सोयाबीन, समेत न्यूट्रिशिनल सप्लीमेन्ट मिलता रहे। क्षय रोग विभाग से जिला समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिले में इस समय 1893 लोग क्षय रोगी हैं l इनमें से 895 मरीज विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों द्वारा गोद लिए जा चुके हैं l कायमगंज ब्लॉक के रहने वाले 15 वर्षीय उमेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि मैं तीन महीने से क्षय रोग से ग्रसित हूँ । जांच के बाद दवा और निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं । इस बात की खुशी है कि जब सब लोग मेरा इतना ध्यान रखेंगे तब तो मैं जल्दी ही स्वस्थ हो जाऊंगा l इस दौरान एनएचएम से मनीष, क्षय रोग इकाई से एसटीएस सुरजीत, टीएसयू से ललित सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे l