फर्रुखाबाद: बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा तीन परिषदीय विद्यालयों प्रा.वि. बर्ना बुजुर्ग,पपियापुर एवं नूरपुर में स्थापित कराये गये, तीन वाटर कूलर आरओ।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 28 मार्च 2025 को श्री बी०डी० वर्मा लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, बैंक ऑफ इण्डिया फर्रुखाबाद तथा श्री प्रमोद कुमार शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ इण्डिया शाखा फतेहगढ़ हरदोई अंचल द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के 03 परिषदीय विद्यालयों प्रा०वि० बर्ना बुजुर्ग विकास खण्ड कमालगंज, प्रा०वि० पपियापुर एवं प्रा०वि० नूरपुर विकास खण्ड बढ़पुर में स्थापित कराये गये, 03 वाटर कूलर RO सुविधा सहित का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर श्री गौतम प्रसाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित विद्यालयों का स्टॉफ भी उपस्थिति रहा।

Leave a Comment