फर्रुखाबाद:अजमतपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिला एनेक्वास सर्टिफिकेट ,जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका-सीएमओ

फर्रुखाबाद ,12 अगस्त 2023 स्वास्थ्य विभाग की क्वालिटी को और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है। जिले में प्रथम बार बरौन ब्लाक के अजमतपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ने एनक्वास (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) सर्टिफिकेट प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। अजमतपुर कानपुर मंडल की प्रथम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है जिसमे नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड हेतु असेसमेंट किया गया और असेसमेंट में 89 प्रतिशत अंक पाकर सर्टिफाई हुई है।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवनिंद कुमार ने दी।
क्वालिटी एश्योरेंस के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि जनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, इसी क्रम में पिछले महीने भारत सरकार की ओर से आई दो सदस्यीय टीम ने अजमतपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का असेसमेंट किया था। रिपोर्ट में सेंटर ने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर एनक्वास सर्टिफिकेट प्राप्त किया।
उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए बरौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर गौरव, एएनएम पूजा और संगिनी व आशा कार्यकर्ता को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा- “मैं आशा करता हूं कि भविष्य में जिले के अन्य वेलनेस सेंटर भी बेहतर कार्य कर इस तरह की उपलब्धि हासिल करेंगे।”
बरौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की वजह से लोगों को अब इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ता है, स्थानीय स्तर पर ही बेहतर जांच व चिकित्सकीय सलाह के साथ-साथ आवश्यक दवाएं उपलब्ध हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि अजमतपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गर्भवती की जांच, टीकाकरण,परिवार नियोजन साधनों, सामान्य चिकित्सा, उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मलेरिया, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन, स्पूटम, बलगम सहित 14 प्रकार की जांच की भी सुविधा उपलब्ध है।अजमतपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एक एएनएम, नौ आशा कार्यकर्ता व संगिनी के सहयोग से निरंतर स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जिला परामर्शदाता डॉ शेखर यादव ने बताया कि जनपद में प्रथम बार अजमतपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।इसके लिए तीन स्तरीय (जिला, राज्य और राष्ट्रीय) 380 चेक पॉइंट के आधार पर भारत सरकार की ओर से असेसमेंट किया गया उसके बाद 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर सेंटर ने एनक्वास सर्टिफिकेट हासिल किया है। असेसमेंट के दौरान जिसमें सात एरिया ऑफ कंसर्न पर मरीज के अधिकार, क्लीनिकल सर्विस, सपोर्ट सर्विस, इन्फेक्शन कंट्रोल क्वालिटी मैनेजमेंट, आउटकम इंडिकेटर व अन्य पर निरीक्षण कर विशेष रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी गई और पहली बार जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम चलाकर निरंतर कोशिश कर रही हैं कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को बेहतर से बेहतर बनाया जाए, जिससे इन सेंटर से जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।