फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 अगस्त 2024 परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल तथा एआरएम रोडवेज की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये जयपुर से आने वाली एक डग्गामार बस का चालान कर रोडवेज बस अड्डे पर सीज किया गया है। मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के अनुसार एआरएम रोडवेज राजेश कुमार ने गोपनीय तरीके से एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत से प्रातः काल सम्पर्क किया और बताया कि एक डग्गामार बस जयपुर से सवारियां लेकर फर्रूखाबाद व कमालगंज जा रही है। इस सूचना पर गोपनीय रूप से कार्य करते हुये तत्काल टीम का गठन किया गया तथा कायमगंज की ओर से आते हुये अरूणाचल प्रदेश में पंजीकृत एक डग्गेमार बस को चेक किया गया। चेक करने पर पाया गया कि सवारियों पर अलग-अलग स्थान के टिकट थे। जब बस के प्रपत्रों की जांच की गयी तो बस पर परमिट नहीं पाया गया तथा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं था। बस को सीज करते हुये उस पर रू0 56750/- जुर्माना लगाया गया। बस का तकनीकी निरीक्षण भी कराया जायेगा।
जनपद में बिना फिटनेस संचालित 13 ऑटो रिक्शा को भी चालान कर सीज किया गया तथा इन पर रू0 91000/- का जुर्माना लगाया तथा इनसे रू0 15000/- टैक्स वसूला गया।