(द दस्तक 24 न्यूज़), 24 अक्टूबर 2024 आज कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में नव चयनित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के नियुक्ति वितरण पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित 22 अभ्यर्थियों में से 17, व 03 ग्राम विकास अधिकारी(समाज कल्याण) के पद चयनित अभ्यर्थियों, कुल 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितिरित किये गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को निष्पक्ष व पारदर्शिता से कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया । इस अवसर पर जनप्रनिधिगण,अधिकारियों व चयनित अभ्यर्थियों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व मा0 मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना। उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए व संवंधित अधिकारी व नव नियुक्त अभ्यर्थी उपस्थित रहे।