(द दस्तक 24 न्यूज़) 14 जनवरी 2025 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज डीएनपीजी कॉलेज फतेहगढ़ के मैदान पर आर्म्ड फोर्सज वेटरन्स डे के अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने सभी पूर्व सैनिकों से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने की अपील की। ऐआरटीओ ने कहा की अनुशासन सशस्त्र बलों की नींव है यदि हम मार्ग पर अनुशासन से अपने वाहनों का संचालन करेंगे तो हम स्वयं तथा अपने देशवासियों को सड़क दुर्घटनाओं के दंश से मुक्त कर सकेंगे । जनपद फर्रुखाबाद में वर्ष 2024 में 390 सड़क दुर्घटनाओं में 213 व्यक्तियों की मृत्यु से हुई अपूर्णीय क्षति का उल्लेख भी किया गया ।सभी पूर्व सैनिकों से अपील की गई कि वह रोड सेफ्टी चैंपियन के रूप में अपने कर्तव्य को निभाएं तथा देश के नागरिकों के अमूल्य जीवन की रक्षा करें।
डीएन कॉलेज के मैदान में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स को भी सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई। यूपी 12 बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने प्रण लिया कि वे सदैव सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे तथा अन्य को भी प्रेरित करेंगे। म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्राचार्य लेफ्टिनेंट गिरजा शंकर ने भी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर 12 यूपी बटालियन के सूबेदार सुरेश कुमार ने भी अपने विचार रखें। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।