फर्रुखाबाद: कथित पत्रकार अंकित मिश्रा और उसके साथी ने कायमगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालयों में फैलाई दहशत,धन उगाही और आपत्तिजनक बातो से प्रताड़ित  महिला शिक्षकों ने पुलिस से लगाई गुहार।

मामला कायमगंज ब्लाक के एक विद्यालय का है । जहाँ बुलंद भारत समाचार पत्र के  कथित पत्रकार अंकित मिश्रा ने कायमगंज क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों को धमकाकर ,झूटी खबर छापने का डर दिखाकर रुपये एठने को धंधा बना रखा है । कथित पत्रकार अंकित मिश्रा ने  अपने एक अन्य  साथी के साथ 8 अगस्त 2023 को  विद्यालय में आकर दोपहर 1 बजे बिना किसी आधिकारिक आदेश के सरकारी दस्तावेजो और रजिस्टरों की फोटो खींची । विद्यालय के शिक्षकों को झूटी जांच, निलंबित कराने का डर दिखाकर 5000 रुपये की मांग की । विद्यालय की शिक्षकों के मना करने पर उनके खिलाफ झूटी खबर छापने, और झूठी जांच कराने , शिक्षकों को निलंबित कराने की धमकी दी । विद्यालय के शिक्षक विवरण तालिका से महिला शिक्षकों के मोबाइल नम्बर निकालकर  अगले दिन  रात 9 बजे महिला शिक्षकों  को फोन कर अभद्रता और अवैध बसूली कर रुपयों की मांग की । जिससे परेशान होकर महिला शिक्षको ने अपने अन्य विद्यालयों के साथी  पीड़ित शिक्षकों के साथ कोतवाली कायमगंज जाकर अवैध बसूली और मनसिक उत्पीड़न की पुलिस कोतवाली कायमगंज  से  शिकायत  कर न्याय और कार्यवाही  की गुहार लगाई है ।