फर्रुखाबाद :कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही केंद्र सरकार ने प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगाए जाने का निर्णय लेने के बाद जनपद स्तर से टीकाकरण की तैयारी कर ली गई है l शुक्रवार से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को प्रीकाशनरी डोज निशुल्क लगाई जाएगी यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार का l
सीएमओ ने बताया कि जनपद में करीब 16.09 लाख लोगों ने पहली तो 14.20 लाख लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं l 26,315 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है l
सीएमओ ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसीलिये कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए हमें अपने स्तर से भी सतर्क रहना होगा | अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जो पॉजिटिव पाया गया है और आपको खुद में लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो खुद को अलग कर लें। इसके अलावा अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी से धुलें , हर समय मास्क पहनें और वायरस से बचने के लिए दूसरों से दूरी बनाए रखें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि जिले में 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में 1,32,839 लोगों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 2,42,673 लोगों ने, 18 से 44 के आयु वर्ग में 17,87,757 लोगों ने 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में 5,57,469 लोगों ने तो वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 3,34,084 लोगों ने टीका लगवा लिया है l ये पहले टीके का आंकड़ा है ?
डॉ वर्मा ने बताया कि कोरोना से सुरक्षित रहने का एकमात्र विकल्प वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना है। इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। लेकिन अब सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शुक्रवार से बूस्टर डोज लगवाई जायेगी l वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोरोना का खतरा काफी कम हो जाता है। यह टीकाकरण ही है जिसने कोरोना की गंभीरता को कम किया है | संक्रमित व्यक्ति को अब अस्पताल में भर्ती होने की कम आवश्यकता पड़ रही है | अधिकतर व्यक्ति होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं |
डॉ प्रभात ने बताया कि जिले में 214 लोगों की आरटीपीसीआर से तो 235 लोगों की एंटीजन से जाँच की गई जिसमें से आज कोई भी कोरोना से ग्रसित नहीं मिला | इस समय जनपद में कुल 3 केस एक्टिव हैं | जिसमें से 2 लोग होम आइसोलेशन में तो 1 लोग अन्य जनपद के अस्पताल में भर्ती हैं|
डॉ वर्मा ने कहा कि यह कहीं न कहीं टीकाकरण का ही नतीजा है कि कोरोना पर लगाम लग पाई है | डेटा अपडेट कर दीजिये