फर्रुखाबाद:12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ की अलकुमनिशा ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

फर्रुखाबाद: 12 यू पी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ की एक्स कैडेट अलकुमनिशा ने 65 नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 में, जो चैंपियनशिप केरला में स्थित तिरुअनंतपुरम में आयोजित की गई थी, में कांस्य पदक जीतकर बिटिया ने जनपद तथा उत्तर प्रदेश राज्य का नाम रोशन किया।
इस चैंपियनशिप में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। इसमें जूनियर व सीनियर प्रोन पोजीशन तथा 3 पी में ( प्रोन पोजीशन नीलिंग पोजिशन,तथा स्टैंडिंग पोजीशन में )जूनियर व सीनियर वर्ग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी,जिसमें 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ की एक्स केडिट अलकुमनिशा जो कि एनसीसी की एलुमनाई भी हैं, ने सिविल कैटेगरी में , 50 मीटर राइफल 0.22 पीप साइट इंडिविजुअल प्रोन पोजीशन में कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद तथा उत्तर प्रदेश राज्य का नाम रोशन किया। पदक प्राप्त करने के उपरांत अलकुमनिशा 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल रोमिल शर्मा से मुलाकात की। जिसमें कमान अधिकारी कर्नल रोमिल शर्मा तथा बटालियन के सूबेदार मेजर हरकेश सिंह ने कांस्य पदक विजेता अलकुमनिशा को पदक पहनाते हुए बधाई दी तथा सभी एन सी सी अधिकारियों की तरफ से एम आई सी फतेहगढ़ के ए एन ओ लफ़्टिनेंट गिरिजाशंकर ने अलकुमनिशा को कांस्य पदक जीतने के लिए बधायी दी।उन्होंने सभी एनसीसी कैडेट को सलाह देते हुए कहा कि जो एन सी सी कैडेट, शूटिंग में प्रतिभाग करने में रुचि रखते है उन्हें अलकुमनिशा से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी अलकुमनिशा नार्थ ज़ोन चैंपियनशिप 2021 में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। यह गत 4 वर्ष से लगातार 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के अंडर में प्रैक्टिस कर रही थी। उन्होंने 12 यूपी बटालियन के कमान अधिकारी तथा समस्त पी आई स्टाफ़ का आभार व्यक्त किया है तथा सभी एनसीसी कैडेट्स को शूटिंग में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया किया।