फर्रुखाबाद:इण्टर ग्रुप शूटिंग कम्पटीशन कैम्प,सीएटीसी-31 में अलीगढ़ ग्रुप चैम्पियन,12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के 6 कैडेट चयनित तथा सिंपल यादव अब्बल

फर्रुखाबाद यूपी एनसीसी निदेशालय के दिशा निर्देशन में 12 यूपी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा द्वारा 18 मई 2022 आयोजित इंटर ग्रुप शूटिंग कंपटीशन कैम्प का गुरुवार को समापन हो गया । समापन के दिन अलीगढ़ ग्रुप के ऑफिसीएटिंग ग्रुप कमांडर कर्नल मनोज कुमार सिरोही, आगरा ग्रुप के सी ओ कर्नल अजय झा तथा लखनऊ ग्रुप के सी ओ कर्नल पी के चौधरी ने कैंप में आकर विजिट किया तथा सभी एनसीसी कैडेट्स के शूटिंग कंपटीशन का निरीक्षण किया । अंत में ग्रुप कमांडर अलीगढ़ द्वारा विजेता एनसीसी कैडेट्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा सभी एनसीसी कैडेट्स की हौसला अफजाई की गई । शूटिंग चैंपियन अलकुमनिशा के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए ग्रुप कमांडर द्वारा तत्काल ₹5000 का इनाम दिया गया।
बताते चले कि उक्त शूटिंग कॉम्पटीशन कैम्प की शुरुआत दिनांक 18 मई से किया गया था जिसके कैम्प कमान्डेंट 12 यू पी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल थे। इस बार भी इन्टरग्रुप शूटिंग कॉम्पटीशन का जिम्मा 12 यू पी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ को दिया गया था, जिसके शूटिंग का अभ्यास दिनांक 18 मई से 23 मई तक 11 ग्रुप हेड क्वार्टर के सभी 130 एन सी सी कैडेट कर रहे थे।शूटिंग के अभ्यास करने के उपरांत सभी एन सी सी कैडेट अनुशासन में फायरिंग करते हुए दिखे। शूटिंग कंपटीशन की शुरुआत सूबेदार राजवीर द्वारा सभी 11 ग्रुप हेड क्वार्टर से आये पी आई स्टाफ के समक्ष गुरुवार सुबह 7 बजे कैम्प कमांडेन्ट कर्नल रोमिल शर्मा के अनुमति लेते हुए की गयी। उक्त कॉम्पटीशन में 6-6 अलग अलग ग्रुप के कैडेट्स को बारी बारी से 3-3 चेक राउंड फायर कराते हुए की गई।इसके बाद 10 राउंड प्रॉन पोजीशन, 10 राउंड नीलिंग पोजीशन तथा 10 राउंड स्टैंडिंग पोजीशन में फायरिंग करने का अवसर प्रदान किया गया। यह अवसर प्रत्येक ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स को दिया गया। ये कॉम्पटीशन दिनांक 24 मई से 26 मई तक चला सभी ग्रुपों की शूटिंग समाप्त होने के उपरांत अलीगढ़ ग्रुप से आए ग्रुप कमांडर कर्नल मनोज कुमार सिरोही द्वारा प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया । कैंप में प्रशिक्षण देने की विशेष भूमिका सूबेदार मेजर हरकेश सिंह सूबेदार राजवीर सिंह,तथा सूबेदार मुकेश निभा रहे थे जबकि कैंप की शेष व्यवस्था बी एच एम महेंद्र सिंह ,सी एच एम ढोलाराम,हवलदार विनोद,हवलदार चेतराम,तथा समस्त पी आई स्टाफ द्वारा की जा रही थी। शूटिंग में स्कोरिंग का कार्य लेफ्टि०अवधेश प्रभु खोजी ,सूबेदार कमलेश,तथा शूटिंग चैंपियन अलकुमनिशा ने किया।
शूटिंग कॉम्पटीशन के अंतिम दिन सभी जे डी/ जे डब्ल्यू तथा एस डी/ एस डब्ल्यू कैडेट ने शूटिंग में प्रतिभाग किया। इंटरग्रुप शूटिंग कंपटीशन में अलीगढ़ ग्रुप के 12 यू पी बटालियन एन सी सी फतेहगढ़ के सर्वाधिक कैडेट्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए सर्बोत्तम स्कोर 1577 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया तथा गाजियाबाद ग्रुप के 1219 स्कोर अंक प्राप्त कर द्वतीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया जबकि लखनऊ ग्रुप ने 1147 अंक पाते हुए तृतीय स्थान में कांस्य पदक प्राप्त किया। इस ग्रुप शूटिंग कंपटीशन में अलीगढ़ ग्रुप के सर्वाधिक एनसीसी कैडेट (6) जो कि सभी 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ के हैं के एसडी कैडेट सिंपल यादव (अलीगढ़ ग्रुप) को स्वर्ण पदक, रितिक (अलीगढ़ ग्रुप) को रजत पदक जबकि प्रिंस यादव (अलीगढ़ ग्रुप) को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। एस डब्ल्यू केडेट में, दिव्या (अलीगढ़ ग्रुप) को स्वर्ण पदक मीनाक्षी (अलीगढ़ ग्रुप) को रजत पदक तथा तान्या (अलीगढ़ ग्रुप) को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। शूटिंग में 10 एस डी तथा 11 एस डब्ल्यू कैडिट का चयन किया गया है, जिनका अगला कैम्प सी ए टी सी-32 इसी लोकेशन पर होगा ,जो कि 28 मई से 6 जून तक चलेगा। यह सभी चयनित एनसीसी कैडेट आई जी एस सी कैंप हेतु 10 दिन शूटिंग का अभ्यास करेंगे। चयनित एनसीसी कैडेट के नाम है सिंपल यादव (अलीगढ़ ग्रुप) ,रितिक (अलीगढ़ ग्रुप), प्रिंस (अलीगढ़ ग्रुप) अंकुर ,(अलीगढ़ ग्रुप) ऋषभ ,(अलीगढ़ ग्रुप) सिद्धार्थ (गाजियाबाद ग्रुप) ऋषभ (गाजियाबाद ग्रुप) अखिल प्रताप (लखनऊ ग्रुप) बृजेश गोंड (गोरखपुर ग्रुप) विशाल कुमार (बरेली ग्रुप) एस डब्ल्यू केडेट में दिव्या (अलीगढ़ ग्रुप) मीनाक्षी (अलीगढ़ ग्रुप) तान्या (अलीगढ़ ग्रुप) पिंकी (गाजियाबाद ग्रुप) अरहना (गाजियाबाद ग्रुप) अंशिका (बरेली ग्रुप) कशिश (बरेली ग्रुप) तनिष्क (लखनऊ ग्रुप) तनु सिंह (मेरठ ग्रुप) शिप्रा (प्रयागराज ग्रुप) मानसी (बनारस ए ग्रुप)। इस पूरे कैंप में अनुशासन बनाए रखने तथा मीडिया मैनेजमेंट का दायित्व एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गिरिजाशंकर ने निभाया। कैम्प कॉम्पटीशन का समस्त लेखा जोखा सीनियर क्लर्क गिरीश चंद्र,जोगेंद्र ,मनोज कुमार ने किया।