(द दस्तक 24 न्यूज़)18 अप्रैल 2025 पांचाल घाट मां गंगा के पुल की रिपेयरिंग एवं मरम्मत कार्य के लिए एक माह यातायात को बंद रखने के बाबजूद मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर पुल को खोलते ही जगह-जगह गड्ढे और ज्वाइंटों के बीच पड़े गाटर खुलकर दिखाई पड़ने लगे है।इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया।
गौरतलब है, कि पांचाल धाट मां गंगा का पुल सडक व नवीन गाटर पडने हेतु एक महीने के लिये भारी वाहनो के लिये बंद था। पुल पर रिपेयरिंग होने के बाद अभी कृछ दिनो पूर्व ही खोला गया था। ग्रामीणो का आरोप है। कि निर्माण की क्वालिटी इतनी घटिया है की यातायात के लिए पुल को खोले जाते ही जगह-जगह पुल में गड्ढे और जहां-जहां पर जॉइंट है वहां पर पड़े लोहे के गाटर सब दिखाई पड़ने लगे हैं। किसी भी दिन कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है दोषी अधिकारियों तथा कार्य करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर पुल एवं ब्रह्मदत्त जी की मूर्ति से लेकर पुल के बीच सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो पांचाल घाट पर ही आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा क्यों कि वहां की स्थानीय जनता घटिया निर्माण कार्य और कई महीनो से काम के कारण चौपट हुए व्यापार और रोज उड़ने वाली धूल से बहुत परेशान हो चुकी है।