फर्रुखाबाद:कचेहरी में खराब पड़े हेंडपम्प को सही करानें की मांग अधिवक्ताओं नें सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) कचेहरी में खराब पड़े हेंडपम्प को सही करानें की मांग अधिवक्ताओं नें जिलाधिकारी से की सौंपा ज्ञापन ।

बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सलीम राजा,दिवाकर द्विवेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं नें जिलाधिकारी कार्यालय पंहुच ज्ञापन सौंपा। कचेहरी में पेयजल आपूर्ति के लिए हैण्डपम्प लगे हुए है, वे काफी समय से खराब पड़े हैं। अब गर्मी का समय आ गया है। लिहाजा सभी खराब हैण्डपम्प ठीक करायें जाए। जिससे गर्मी को कचेहरी में आने वालों को पानी की समस्या ना हो। अधिवक्ता दिवाकर द्विवेदी, बफी उल्ला खां, डा. समीर राजा, समीर कुमार वाजपेयी, दिनेश कुमार सक्सेना, इंद्र प्रताप सिंह चौहान, शरद प्रताप सिंह, प्रदीप अग्निहोत्री,लवीश कुमार,संदीप शाक्य,अनिल कुमार सिंह,हिमांशु कुशवाहा,सतेन्द्र पाठक,सत्यपाल चौहान आदि अधिवक्ता रहे।

Leave a Comment