फर्रुखाबाद,1 मई 2023 हर नई बहु के ससुराल में आते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ता उसे शगुन किट का तोहफा देती है। इस किट का उद्देश्य नवविवाहित दंपति को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। इससे वह अपना आगे का जीवन बिना संकोच और झिझक के खुशहाल, सुरक्षित और सुंदर बना सके। यह कहना है परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह का।
डॉ सिंह ने बताया कि शगुन किट में शृंगार सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों भी रहती हैं। आशा शादी के तुरंत बाद इसे शगुन के रूप में भेंट करती हैं। इसीलिए इसे शगुन किट भी कहते हैं। यह किट सेहत के साथ ही आर्थिक बेहतरी के लिए जरूरी है कि बच्चे की योजना शादी के दो साल बाद ही बनाएं और दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखें। ऐसे जोड़े जो पढ़-लिख नहीं सकते, उन्हें आशा उनके घर जाकर पूरी जानकारी बातचीत में देती है।
जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6484 शगुन किट (नई पहल किट) वितरण की जा चुकी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5767 शगुन किट और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3872 शगुन किट वितरित की गई हैं l हर शगुन किट वितरण में आशा कार्यकर्त्ता को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैl
लाभार्थी ने सराहा
मोहम्दाबाद ब्लॉक के ग्राम करथिया की रहने वाली 22 वर्षीय काल्पनिक नाम मीना पत्नी सूरज सिंह ने बताया कि उनकी शादी पिछले साल 11 मई को हुई थी। जब वह ससुराल पहुंची, तो आशा दीदी रेखा ने उन्हें शगुन किट भेंट की और परिवार को आगे बढ़ाने का निर्णय उचित समय पर ही लेने के बारे में विस्तार से समझाया।
किट की खासियत
शगुन किट 12 से 13 इंच के चौकोर लाल रंग के साथ प्राकृतिक जूट के रंग में बना एक बॉक्स है। इस पर ‘नया उपहार शगुन बेमिसाल, नई जोड़ी परिवार खुशहाल’ का स्लोगन भी लिखा होता है। इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होता है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होता है। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित दंपति को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सचेत करने के साथ दो बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। किट में पति और पत्नी के लिए 3 पत्ते आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, 2 पत्ते छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां, 2 गर्भावस्था जांच किट और 5 पैकेट कंडोम होते हैं। किट में एक शीशा, कंघी, कुछ रुमाल और तौलिये के साथ ही सामान्य भाषा में गर्भनिरोधक से जुड़े सवाल-जवाब भी होते हैं।