फर्रुखाबाद:प्रशासन ने सार्वजनिक किया महा योजना 2031 का नक्शा,ऐसा ही बना शहर तो जन्नत नजर आएगा

फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने तय तारीख 17 जून 2022 दिन शुक्रवार को महा योजना 2031 का नक्शा जारी कर दिया। नक्शे में ग्रीन बेल्ट (हरित पट्टी), पार्क, रिवर फ्रण्ट डवलमेंट, स्टेडियम, नदी/नाला ,तालाब कब्रिस्तान, मंदिर /मस्जिद/ चर्च हाईटेंशन लाइन संकेतों से दर्शाया गया है। साथ ही सभी मार्गों की चौड़ाई भी दी गयी है। महायोजना के प्रारूप पर एक माह तक आपत्ति स्‍वीकार की जायेंगी, तत्‍पश्‍चात नक्‍शे के अनुसार कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जायेगा।
मुख्य रूप से बात करें तो लाल गेट से फतेहगढ़ चौराहा तक 30 मीटर, फतेहगढ़ चौराहे से जिलाधिकारी आवास तक 20 मीटर जिलाधिकारी आवास से छोटी जेल चौराहा तक 25 मीटर, फतेहगढ़ चौराहा छोटी जेल चौराहे तक 15 मीटर लम्बाई दर्शायी गयी है।
फर्रुखाबाद की बात करें तो लाल गेट से गुरुगांव देवी मन्दिर तक 13 मीटर इसके बाद कायमगंज तक 15 मीटर सडक़ की लम्बाई रहेगी। चौक से रेलवे रोड 13 मीटर, चौक से नाला मछरट्टा 13 मीटर मार्ग की चौड़ाई रहेगी। लालगेट से पांचालघाट 45 मीटर चौड़ी सडक़ रहेगी, जिसमें 15 मीटर ग्रीन बेल्ट रहेगी। नेकपुर से पांचालघाट तथा नेकपुर से सेंट्रल जेल (ओवर ब्रिज) 60 मीटर चौड़ा मार्ग रहेगा।