फर्रुखाबाद: आईजीआरएस रैंकिंग सुधारने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

फर्रूखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 अगस्त 2024 आईजीआरएस के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की रैंकिंग सुधारने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। आईजीआरएस में प्राचार्य डायट का प्रदर्शन संतोष जनक न होने के कारण अपरजिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि जो अधिकारी शिकायत करता को संतुष्ट न कर सकेंगे अपनी नौकरी भी न सुरक्षित रख पाएंगे। सीएचसी राजेपुर बढपुर ब मोहम्मदाबाद को शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी को आठ प्रकरणों का गुणवत्तापूवक व संतोष जनक समाधान करने के निर्देश दिए। नगर पालिका फर्रुखाबाद की 11 शिकायतो में से मात्र 06 ही संतुष्ट हैं। तहसील फर्रुखाबाद की 97 शिकायतों में से 06 ही संतुष्ट हैं। प्रोबेशन अधिकारी को भी शिकायत तो पर ध्यान देने की आवश्यकता है यह भी ध्यान देने की आवश्यकता है कि कुछ लोग फर्जी शिकायतें कपटपूर्ण उद्देश्य से करते रहते हैं। उन्हें चिन्हाकित करने की आवश्यकता है। डीआईओएस अनुपस्थित रहे इस पर एडीएम ने नाराजगी ब्यक्त की। बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।