फर्रुखाबाद:आगजनी से बचाव व सुरक्षा को लेकर अपर जिलाधिकारी ने बताये 18 टिप्स।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 05 अप्रैल 2025 अपर जिलाधिकारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुभाष चंद्र प्रजापति ने पत्र जारी कर लोगों को ग्रीष्मऋतु में आगजनी के 18 बिंदु बताये हैं। जिनके माध्यम से आगजनी से बचा जा सकता है। एडीएम नें बताया कि ग्रीष्मऋतु प्रारम्भ हो गयी है। इस ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में अग्निकाण्ड की अधिकांश घटनायें होती रहती हैं। घटनाओं को कम करने के दृष्टिगत 18 बचाव के बिन्दुओं को अपनानें की उन्होंने सलाह दी है-

1-फसल कटान के बाद अवशेष को खेतों में जलाये नहीं।

2-तेज हवाओं के समय चूल्हे/भ‌ट्ठी पर भोजन न पकायें।3-जलती हुई माचिस की तीली या अधजली बीड़ी और सिगरेट को इधर-उधर न फेंके।

4-खाना बनाते समय ढीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े न पहनें।5-बच्चों की पहुंच से माचिस, स्टोव, पटाखें, एसिड आदि दूर रखें।

6-आग पकड़ने वाली खाद्य सामग्री और पैकेट बंद सामान को सिलेंडर और चुल्हे से दूर रखें।

7-बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, ए०सी०, कूलर, फ्रीज, हीटर, इंडक्शन को चेक करते रहें तथा बीच-बीच में उनकों बंद कर दें व अपने घरों में बिजली उपकरणों से सुरक्षा हेतु एम०सी०बी० लगवायें। सार्वजनिक स्थानों, ट्रेनों और बसों में ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं।

8-कार्यालय परिसर में यदि आग की घटना हो जाये तो निकटम उपलब्ध निकास मार्गों / सीढ़ियों का उपयोग करें तथा बाहर जाते समय यह सुनिश्चित कर लें कि कोई व्यक्ति छूट न जाये।

9-वाहनों में ज्वलनशील पदार्थ ना रखे। 

10-यदि कपड़ों में आग लग जाये तो स्टॉप, ड्राप एण्ड रोल करें।11-किसी भी इमारत से बाहर निकलने के दो रास्ते जानिए ।12-कभी भी आग के सामने खड़े न हों, हमेश धुएँ के नीचे रहने की कोशिश करें।

13-अपना मुँह गीले कपड़े से ढक्कर रखने की कोशिश करें।14-किसी भी कारण से जलती हुई इमारत में दोबारा न जायें।15-सीढ़ियों और गलियारों को अव्यवस्थित न करें क्योंकि यह आपके-क्षेत्र भागने के रास्ते हैं।

16-क्षेत्र में आग की घटना होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित करें।

17-पैट्रोलियम पदार्थों (पेट्रोल/डीजल/कैरोसीन) से लगी आग को बुझाने के लिए हमेशा बालू, फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग करें।18-स्वास्थय विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अग्निशमन विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण अधिकारियों के दूरभाष नम्बरों या टोल फ्री नम्बर-102/108, 112, 1077, 101 को जानें तथा किसी भी प्रकार की घटनाओं पर सहायता हेतु सम्पर्क करें।

महत्वपूर्ण दूरभाष नंवर

जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर- 9454416457

फायर स्टेशन फतेहगढ़- 9454418424, 9454418423

फायर स्टेशन दौलतपुर चकई- 9456660267, 9918264680

फायर सीजन ड्यूटी कायमगंज- 8604771354, 9411652437

Leave a Comment