आज दिनांक 01.12.2022 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर भास्कर IPS के द्वारा थाना मऊदरवाजा फतेहगढ़ का वार्षिक निरीक्षक किया गया। निरीक्षण के क्रम मे सर्वप्रथम श्रीमान् के द्वारा थाना परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमे थाना कार्यालय, पत्र व्यवहार शाखा (डाक कार्यालय), सीसीटीएनएस कक्ष, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, मालखाना, आरक्षी निवास व मैस का निरीक्षण किया गया। श्रीमान् के द्वारा थाने की साफ सफाई और रख रखाव पर सन्तोष व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम मे श्रीमान् के द्वारा सभी पुलिस कर्मियो को गुणवत्ता पूर्ण भोजन व जलपान की व्यवस्था मैस मे करने के निर्देश दिये गये। श्रीमान् के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि महिला पुलिस कर्मियों को थाना परिसर के अंदर आवासित कर उनकी समस्याओं को नियमित रूप से संज्ञान लेते हुए उनके कल्याण के लिए कार्य किया जाये। श्रीमान् के द्वारा सभी पुलिस कर्मियों से बारी-बारी से वार्ता कर उनके कार्य की प्रकृत्ति व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी। तथा यह निर्देशित किया गया कि समस्त महिला व पुरूष कर्मचारियों को बीट आवन्टित कर फील्ड की ड्यूटी ली जाये। और सभी कर्मचारियों को उच्च कोटि का नियमित शस्त्र प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के दृष्टिगत नियमित रूप से व्यायाम/पीटी कराना सुनिश्चित किया जाये। कार्यालय के अभिलेखों के रख रखाव पर संतोष जाहिर करते हुए श्रीमान् के द्वारा यह निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय से निर्गत होने वाले समस्त सम्मन BW व NBW व रिकवरी वारण्ट को उच्च प्राथमिकता देते हुए समय से शत् प्रतिशत तामिला कराकर न्यायालय भेजना सुनश्चित किया जाये। व सभी बीट आरक्षियों से छोटे-छोटे विवादो से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रो की जांच भी करायी जाये। श्रीमान् के द्वारा यह निर्देशित किया गया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए नियमित रूप से गस्त व पिकेट की व्यवस्था की जाये जिससे नकबजनी, चोरी, लूट जैसी घटनाये न होने पाये। महिला आरक्षियों को महिला सम्बन्धी अपराधों की पीडिताओ से नियमित रूप से सम्पर्क करके उनकी सुरक्षा व मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत उनके अन्दर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के उपरान्त श्रीमान् द्वारा सभी ग्राम प्रहरी (चौकीदार) को साफा, कम्बल, गर्म टोपी व गर्म मोजे का उपहार प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। एवं उनकी समस्याओ व सुविधायो के बारे मे जानकारी प्राप्त करते हुए अपने गांव की सूचनाओ के बारे मे नियमित रूप से अपने हल्का प्रभारी व थाना प्रभारी को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री भानु फतेहगढ श्री अशोक कुमार मीणा, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ श्री अजय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रदीप सिंह उपस्थित रहे।