फर्रुखाबाद: ऋण आवेदनों का निस्तारण न करने पर बैंको पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 30 सितंबर 2024 जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार परिसर फतेहगढ़ में जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स ऋण आवेदनों का केस टू केस बेसिस पर निस्तारण करे, आवेदनों को जानबूझकर रिजेक्ट न करे, प्राइवेट बैंको द्वारा  सरकारी योजनाओं में सपोर्ट नही कर रहे है। इंडियन बैंक,बैंक ऑफ इंडिया, पीएनवी का ऋण वितरण अत्यधिक खराब है। प्रधानमंत्री जनधन योजना में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक की प्रगति खराब है, मुद्रा लोन योजना व पीएम स्वनिधि योजना में भी प्राइवेट बैंक सहयोग नही कर रहे है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऋण आवेदनों का निस्तारण सही से न करने पर बैंको पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।