फर्रुखाबाद:- तेज सायरन बजा कर सडको पर दौड रही मानक विहीन ऐंबुलेंस पर कार्यवाही लटकी, 163 पंजीकृत ऐंबुलेंस अधिकतर की फिटनेस समाप्त ।

फर्रुखाबाद :- मानको से खिलवाड कर सडको पर तेज सायरन हूटर बजा दौड रही एंबुलेंस यातायात पुलिस व एआरटीओ के लिये सिर दर्द बनी हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद भी अभी तक एक भी ऐंबुलेंस के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही सामने नही आई है। ऐंबुलेंस सडको पर मानको से खिलवाड कर दौड रही है। ऐंबुलेंस के खिलाफ कार्यवाही के लिये समिति का गठन न होने से  एंबुलेंस के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्यवाही सामने नहीं आई है। एआरटीओ ने सीमित बनाने के लिए तीसरी बार सीएमओ को पत्र भेजा है। एआरटीओ सुभाष चंद्र राजपूत ने कहा कि एंबुलेंस के खिलाफ कार्यवाही व जांच बिना चिकित्सक टीम के नहीं हो सकती। मालूम हो कि आरटीओ कार्यालय में 163 एंबुलेंस पंजीकृत है। 62 एंबुलेंस ऐसी है जिनकी काफी समय पहले फिटनेस समाप्त हो चुकी है। सभी एंबुलेंस संचालकों को फिटनेस कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है ।यदि एक सप्ताह में फिटनेस नहीं कराते तो उनका पंजीयन निलंबित किया जाएगा ।