(द दस्तक 24 न्यूज़) , 19 अप्रैल 2025 जिले मे धडल्ले से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिंग होम अस्पताल संचालको के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी अधिकारियो ने शुरू कर दी है। नर्सिंग होम संचालको को 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराने की चेतावनी दी गयी है। इसके बाद युद्ध स्तर पर छापेमारी अभियान चलेगा। बिना रजिस्ट्रेशन पकड मे आये अस्पताल नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ नकेल कसने हुऐ दंडात्मक कार्यवाही भी होगी जिसका खाका तैयार करने की तैयारी चल रही है।
गौरतलब है , कि जनपद मे बिना रजिस्ट्रेशन कराये नर्सिंग होम अस्पताल घटनाये होने के बाद पकड मे आते है। तमाम अस्पतालो मे अप्रशिक्षित कर्मचारी ही मरीजो को दवाई इंजेक्शन भी लगाते है। नर्सिंग होम मे छापेमारी का अभियान कृछ महीने से ठंडे बस्ते मे चल रहा था। सूत्रो की माने तो जिले मे नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन की वैधता भी 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है। एसीएमओ डॉ. राजीव रंजन गौतम ने नर्सिंग होम संचालकों को अस्पताल का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को सभी अस्पतालों की वैधता समाप्त हो रही है। नवीनीकरण न कराने पर कार्रवाई की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की हस्ताक्षरित्र प्रति संचालक चिकित्सा व पैरामेडिकल स्टाफ का शपथ पत्र जैविक कचरा संबंधित प्रमाण पत्र अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि भी मांगे गए हैं।