फर्रुखाबाद,(द दस्तक 24 न्यूज़) 21 सितम्बर 2024 अमृतपुर क्षेत्र में गंगा का जलस्तर चारों तरफ से भरा पड़ा है वहीं ग्रामीणों को बहुत ज्यादा हो रही दिक्कत ग्राम पट्टी भर का व सैदपुर में लोगों के चूल्हे तक पानी भरा हुआ है वहीं खाना पीना अपने छतों पर बना रहे हैं जिस किसी की छत नहीं बनी हुई है वह किसी न किसी घर से एक वक्त का खाना बनाकर अपना गुजारा कर रहा है वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई रात सामग्री नहीं बांटी गई है जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा दिक्कतें हो रही है और ग्रामीणों का कहना है की हमारे यहां गंगा पर जबतक बांद नहीं लगाया जाएगा तब तक हम लोग मुसीबत से ही जूजेंगे और पिछली वर्ष बाढ़ से सड़के टूट गई थी वह अभी तक नहीं बनी है और इस बार बाढ़ आ जाने से और ज्यादा दिक्कतें बन रही हैं कहीं संपर्क मार्ग बंद, तो कही साफ ही हो गए हैं कहीं अभी ट्रैक्टरों के सहारे इधर-उधर आना जाना पड़ रहा है बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ट्रैक्टर का सहारा लेकर जैसे दवा या मजदूरी के लिए ट्रैक्टरों पर बैठकर जाना पड़ता है वही अभी अमृतपुर क्षेत्र के गांव पट्टी भरका में अभी तक कोई बढ़ राहत सामग्री नहीं बांटी गई है ऐसे कई गांव है जो बाढ़ से पीड़ित है प्रशासन बिल्कुल कुंभकरण की नींद सो रहा है। ग्रामीणों का कहना है की दिनेश, रामसनेही ,रामनिवास ,जितेंद्र,बाबूराम ,कल्लू ,मौजीराम, हरवीर, रतिराम, अनिल, गोपाल, सुभाष, करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने प्रशासन को बताया कि हर वर्ष हमारे यहां बाढ़ आ जाती है और लाखों करोड़ों की संख्या में नुकसान हो जाता है प्रशासन अपनी कुंभकरण की नींद से नहीं जगाता है। एवं प्रशासन पहले से बाढ़ रोकने की व्यवस्था क्यों नहीं करता जिससे हम जैसे हजारों लाखों बेघर और नुकसान झेलने को बेवश हो जाते हैं।