फर्रुखाबाद: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने पर मचा कोहराम हत्या की आशंका

फर्रुखाबाद: रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक करन शाक्य का का शव देखे जाने पर हाहाकार मच गया। करन थाना जहानगंज के ग्राम कोठी निवासी शिक्षक स्वर्गीय जयराम का 35 वर्षीय पुत्र था। वह बीते दिन सुबह ही घर से चला गया था परिजन करन को तलाश रहे थे।
थाना मऊदरवाजा की हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 500 मीटर दूर अहिल्याबाई होल्कर स्कूल के सामने रेलवे ट्रैक पर सुबह युवक का शव देखा गया। शव की करन के रूप में शिनाख्त की गई करन का शव रेलवे लाइन से करीब 3 फुट दूर अंगौछे से ढका रखा था। उसके सिर में सिर से खून निकला था पेंट उतरी रखी थी सिर से निकला भेजा रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा था। एक पैर का आधा पंजा कटा था।रेलवे ट्रैक से करीब ढाई सौ फुट दूर कायमगंज मुख्य मार्ग के किनारे प्लाटिंग में भी खून पड़ा देखा गया। जिसके करन की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाले जाने की आशंका जाहिर की गई। करन तीन भाइयों में सबसे छोटा था सबसे बड़े भाई बड़े भाई रणवीर सिंह को पिता की जगह शिक्षक की नौकरी मिली है। जबकि बड़े भाई छविनाथ सिंह की बीमारी से मौत हो चुकी है।
करन शाक्य (35)का करीब 15 वर्ष पूर्व ग्राम चौरसिया मझोला निवासी रामलडैते शाक्य की पुत्री सुनीती से विवाह हुआ था उसके दो पुत्र हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ससुराल वाले रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। शव को देखने वालों की काफी भीड़ लगी रही।

फर्रुखाबाद संवाददाता =धर्मवीर सिंह शाक्य