फर्रुखाबाद ,आप कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में जुटे लोग, आवेदन फार्मों की डिमांड बढ़ी आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव प्रभारी अदनान शाह ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी हर सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर नगरीय व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में अच्छी शिक्षा, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी,महिला सुरक्षा, स्वास्थ, यातायात व्यवस्था पर शानदार काम किया है
आप जिला अध्यक्ष..ईजी नीरज प्रताप शाक्य ….. ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी के आधार पर कर रही है और यह पार्टी की विश्वसनीयता ही है जिस कारण आवेदन फॉर्म लेने के लिए सैकड़ों लोग कार्यालय आकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन फॉर्म की डिमांड बढ़ चुकी है लेकिन पार्टी सिद्धांतों के अनुसार हम प्रत्याशियों का आकलन ट्रिपल सी के आधार पर कर रहे हैं. हम आवेदक द्वारा जमा किए गए कागजात का पूर्ण रूप से जांच करवा कर ही कोई निर्णय लेते हैं. उन्होंने बताया कि जनता में आम आदमी पार्टी के आवेदन फॉर्म के लिए भारी उत्साह है जो दर्शाता है लोग केजरीवाल मॉडल को पसन्द कर रहे हैं .उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की लापरवाही के चलते आज जगह-जगह गंदगी का जमावड़ा है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां पनप रही है. सफाई की स्थिति बेहद खराब है .
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नदीम साह ने की और मुख्य वक्ता प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साहब भाई रहे। साहव भाई ने कहा कि हमें अपने गली मोहल्ले समाज शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है, नदीम शाह जी ने अध्यक्षीय भाषण में सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर समस्त पदाधिकारियों को नगर पालिका और नगर पंचायत में अथक प्रयास करने की जरूरत है आम आदमी पार्टी एक आंदोलन है जो मुद्दों पर आधारित राजनीति करती है कपिल नगर पंचायत प्रभारी एडवोकेट अमित शाक्य ने कहा आम आदमी पार्टी जो भी बादे करेगी उनको पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा मोहल्ला सभाओं का गठन होगा और दिल्ली मॉडल को नगर पंचायत में पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा ।
कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नदीम शाह, प्रबुध्द प्रकोष्ठ अध्यक्ष साहब भाई, स्पोर्ट्स विंग अध्यक्ष फैजान खान , जिला उपाध्यक्ष रजनेश शाक्य , न0पं0 कम्पिल प्रभारी अमित शाक्य, आदित्य यादव, एडवोकेट, नगर अध्यक्ष अजीम हुसैन, नरेंद्र शाक्य, ललित शाक्य, संजय दलेला,प्रेम यादव, मोहम्मद सामी, ब्रजेश बाथम, राहुल, दीपक पाठक, .विजय, रामस्वरूप राठौर, सुधीर शाक्य, सुरेंद्र शाक्य ….सहित कई भारी संख्या में माताओं बहनों युवाओ और समाजसेवियों की उपस्थिति सराहनीय रही।